गांडेय उपचुनाव में कल्‍पना सोरेन ने भरा नामांकन, तस्वीर पोस्ट कर लिखी अहम बात

0
कल्‍पना सोरेन

रांची, 29 अप्रैल (The News Air) जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर नामांकन भरने की तस्वीर पोस्ट कर उसे सौभाग्य बताते हुए लिखा, ‘हेमंत जी की हिम्मत, आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का आशीर्वाद, तीर-कमान’ की शक्ति, गांडेय विधानसभा की जनता का साथ, झारखंड के जनमानस का स्नेह और आशीर्वाद, अमर वीर शहीदों और वीरांगनाओं के आशीर्वाद के साथ आज मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने का परम सौभाग्य मिला।’

तस्वीर पोस्ट कर क्या लिखा?

कल्पना सोरेन ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘आज इस अवसर पर मैं गांडेय, बेंगाबाद और गिरिडीह की जनता को प्रणाम और जोहार करती हूं। आपके स्नेह, आशीर्वाद और सहभागिता के साथ गांडेय विधानसभा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। झारखंड झुकेगा नहीं! INDIA रुकेगा नहीं! झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद! दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद! हेमंत सोरेन जिंदाबाद! जोहार गांडेय! जय झारखंड! जय जय झारखंड!’

सास-ससुर से लिया आशीर्वाद

दरअसल, विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद 31 दिसंबर 2023 से खाली गांडेय सीट पर झामुमो की ओर से कल्पना सोरेन को टिकट दिया गया है। कल्पना सोरेन ने इस सीट के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले रविवार को उन्होंने झामुमो सुप्रीमो और अपने ससुर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से आशीर्वाद भी लिया।

भाजपा 400 पार तो दूर, 150 भी पार नहीं कर सकेगी :चंपाई सोरेन

लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन 400 पार का दावा कर रहे हैं, पर वे 150 के पार भी नहीं जा पाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने 65 पार की बातें कही थीं, हमने उन्हें 25 पर ही रोक दिया था। ये बातें रविवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में झामुमो के चुनावी अभियान का आगाज करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तरीय संवाद को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments