नई दिल्ली/काकीनाडा (The News Air) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से मिली एक बड़ु खबर के अनुसार, यहां काकीनाडा (Kakinada) के पेद्दापुरम मंडल के जी रागमपेट स्थित अंबाटी सुबन्ना ऑइल फैक्टरी के टैंक में उतर कर सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें 7 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई है।
मामले पर मिली जानकारी के अनुसार इस नई ऑइल फैक्ट्री की टैंक की सफाई के लिए एक के बाद एक करके 7 लोगों को उसके अंदर उतारा गया था, लेकिन इन सभी 7 कर्मचारियों की अब मौत हो गई है। घटना पर विवरण का इंतजार है।