कैथल, 19 जून (The News Air) जींद के रहने वाले दो भाइयों ने चंडीगढ़ स्थित मनीमाजरा में पहले एक महिला से संबंध बनाए और फिर उसे किराए के मकान में अपने साथ रखा। इस दौरान महीनों तक दोनों भाइयों ने उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते रहे।
महिला आरोपियों से बचकर कैथल पहुंची और उसने पुलिस को मामले की शिकायत की। सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार देर रात महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला चंडीगढ़ पुलिस को रेफर कर दिया है। कैथल नानपुरी कॉलोनी के रहने वाली एक महिला (42) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मनीमाजरा में जींद निवासी गांव बड़ौदा के रहने वाले सुनील के साथ दोस्ती हो गई। सुनील मनीमाजरा में टैक्सी चलाता है और उसने वहां किराए पर कमरा ले रखा है। सुनील उसे अपने कमरे पर ले गया और वह उसके साथ लिविंग रिलेशन में वही रहने लगी।
इस दौरान उसने उसकी न्यूड वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ बार-बार रेप करता रहा। सुनील के भाई प्रवीण ने भी उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार रेप किया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुदेश देवी ने बताया कि महिला की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक उसने अपने आरोपों की पुष्टि में कोई सबूत पुलिस को नहीं सोंपे हैं। आगामी जांच चंडीगढ़ की पुलिस करेगी और वहीं आरोपी की पुष्टि करेगी।