Mohali Kabaddi Player Murder: पंजाब के मोहाली में खेल के मैदान पर खून की होली खेली गई है। एक प्राइवेट कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया (Rana Balachauria) की गोली मारकर हत्या कर दी। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने राणा को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की। गोलियों की आवाज से मैदान में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गंभीर रूप से घायल राणा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा- मूसेवाला का बदला लिया
इस सनसनीखेज हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) ने ली है। गैंग के गोपी घनश्यामपुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दावा किया कि उन्होंने राणा बलाचौरिया को मार दिया है। पोस्ट में लिखा गया, “आज मोहाली के सोहाना साहिब कबड्डी कप में राणा की हत्या कर दी गई। हम इस मर्डर की जिम्मेदारी लेते हैं।”
गैंग ने राणा पर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और जग्गू भगवानपुरिया के साथ मिलकर काम करने और सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के हत्यारों को पनाह देने का आरोप लगाया है। पोस्ट में कहा गया, “आज हमने राणा को मारकर अपने भाई मूसेवाला का बदला ले लिया है।”
लातूर: 1 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए जिंदा जलाया
महाराष्ट्र के लातूर से भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गणेश गोपीनाथ नाम के एक शख्स ने 1 करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए अपनी ही मौत की खौफनाक साजिश रची। गणेश भारी कर्ज में डूबा हुआ था।
उसने एक राह चलते बेगुनाह व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठाया और फिर उसे कार समेत जिंदा जला दिया, ताकि सबको लगे कि गणेश की मौत हो गई है। पुलिस ने महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश करते हुए आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर लिया है।
उधमपुर एनकाउंटर: एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी (SOG) का एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों को मझाल्ता इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी जंगलों में छिप गए हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन तेज कर दिया है।
पहलगाम हमला: NIA ने दाखिल की चार्जशीट
पहलगाम में 26 निहत्थे लोगों की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इनमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और टीआरएफ (TRF) के आतंकी शामिल हैं।
597 पन्नों की इस चार्जशीट में पाकिस्तानी हैंडलर साजिद जट को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा, हमले में शामिल और मारे गए तीन पाकिस्तानी आतंकियों- फैसल जट, हबीब ताहिर और हमजा अफगानी के नाम भी शामिल हैं।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
मोहाली मर्डर: कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी।
-
बदले की आग: गैंग ने कहा, राणा बिश्नोई गैंग का करीबी था और मूसेवाला के कातिलों को पनाह दी थी।
-
लातूर साजिश: 1 करोड़ के बीमे के लिए कर्जदार ने बेगुनाह को कार में जिंदा जलाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
-
शहादत: उधमपुर एनकाउंटर में एक जवान शहीद, आतंकियों की तलाश जारी।
-
NIA एक्शन: पहलगाम हमले में 7 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा।






