Pakistan Spy Case : पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) इस समय 14 दिन की पुलिस हिरासत में है। इसी बीच उनके पिता हरीश मल्होत्रा (Harish Malhotra) ने हिसार (Hisar) की सेंट्रल जेल (Central Jail) में बेटी से मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, “ज्योति ने मुझसे कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया है, वह निर्दोष है।” इस दौरान पिता भावुक नजर आए और उनकी आवाज़ में गहरी चिंता और दुख झलक रहा था।
ज्योति को कुछ दिन पहले ही जासूसी (Espionage) के गंभीर आरोपों के तहत अरेस्ट किया गया था। उन पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स (ISI Agents) के संपर्क में थीं और उन्हें संवेदनशील जानकारियां दे रही थीं। खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) से जुड़ी जानकारियां लीक करने का आरोप है। दावा किया गया है कि ज्योति ने ‘ब्लैकआउट’ (Blackout) से जुड़ी कुछ अहम जानकारी भी पाकिस्तान भेजी थी। हालांकि, हिसार के एसपी शशांक कुमार (SP Shashank Kumar) ने साफ कहा है कि अब तक कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि ज्योति के पास सामरिक या बेहद संवेदनशील सूचना थी।
एसपी का यह भी कहना है कि ज्योति के किसी आतंकी संगठन (Terror Group) से लिंक होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। फिर भी कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि वह पाकिस्तान के चार खुफिया तत्वों के संपर्क में थी। इस बात की भी जांच चल रही है कि ज्योति उन तत्वों से जानबूझ कर जुड़ी थी या किसी चाल में फंस गई थी। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब वह एक सामान्य यूट्यूबर (YouTuber) थी, तो पाकिस्तान में उसे सिक्योरिटी कवर (Security Cover) क्यों दिया जाता था?
वायरल वीडियो बना जांच का केंद्र, पाकिस्तान में 6 गनर्स की सिक्योरिटी क्यों?
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लाहौर (Lahore) के अनारकली बाजार (Anarkali Bazaar) में ज्योति ट्रैवल व्लॉग (Travel Vlog) बनाते हुए नजर आ रही हैं और उनके चारों ओर 6 गनर्स सिक्योरिटी दे रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद सवालों की झड़ी लग गई है। पुलिस का कहना है कि जब तक ठोस सबूत सामने न आएं, तब तक मीडिया को सनसनीखेज खबरें दिखाने से बचना चाहिए।
फिलहाल पुलिस की नजर ज्योति के बैंक खातों (Bank Accounts) और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स (Financial Transactions) पर भी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या किसी विदेशी खाते से लेनदेन हुआ या फिर कोई संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुआ है।
ज्योति मल्होत्रा केस में कई पहलुओं की जांच की जा रही है। जहां एक ओर पिता उसे निर्दोष मान रहे हैं, वहीं पुलिस तथ्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि यह मामला वास्तव में जासूसी से जुड़ा है या फिर किसी गहरे षड्यंत्र का हिस्सा है।






