IPL 2026 Auction: क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े त्योहार यानी आईपीएल के मिनी ऑक्शन का मंच सज चुका है। आज यानी 16 दिसंबर को खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है, लेकिन ठीक इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक ऐसा ‘गुगली’ फेंका है, जिसने सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के गणित को बिगाड़ कर रख दिया है।
नीलामी शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले बीसीसीआई ने नियमों और खिलाड़ियों की लिस्ट में बड़ा बदलाव कर दिया है। इस अचानक हुए फैसले से फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है और उन्हें अपनी रणनीतियों पर दोबारा विचार करना पड़ रहा है।
रातों-रात बदल गई खिलाड़ियों की लिस्ट
दरअसल, यह पूरा मामला खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट (Final List) से जुड़ा है। शुरुआत में बीसीसीआई ने नीलामी के लिए 350 खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल की थी। लेकिन, आखिरी वक्त में इसमें पहले 9 और फिर नीलामी से ठीक एक दिन पहले 10 और नए खिलाड़ियों को जोड़ दिया गया।
इस तरह अब कुल खिलाड़ियों की संख्या 350 से बढ़कर 369 हो गई है। इनमें 253 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 116 विदेशी खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे। बोर्ड के इस फैसले ने टीमों के सामने नए विकल्प तो खोले हैं, लेकिन साथ ही उनकी होमवर्क और प्लानिंग को भी चुनौती दी है।
सिर्फ 77 स्लॉट के लिए होगी जंग
मैदान पर उतरने से पहले टेबल पर होने वाली यह जंग बेहद दिलचस्प होने वाली है। कुल 369 खिलाड़ी कतार में हैं, लेकिन सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 77 स्लॉट (जगह) ही खाली हैं। यानी सिर्फ 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी।
इन 77 स्लॉट में से भी विदेशी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम 31 जगहें रिजर्व हैं, जबकि बाकी बचे 46 स्लॉट पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा होगा। अब देखना यह है कि टीमें इन सीमित जगहों को भरने के लिए किन नए चेहरों पर भरोसा जताती हैं।
किन नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री?
बीसीसीआई ने आखिरी समय में जिन नए चेहरों को लिस्ट में जगह दी है, उनमें कुछ नाम बेहद चौंकाने वाले हैं। लिस्ट में घरेलू क्रिकेट के स्टार अभिमन्यु ईश्वरन, मलेशिया के वीरनदीप सिंह और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ग्रीन जैसे नाम शामिल हैं।
इसके अलावा लिस्ट में मनीष शंकर मुरा सिंह, चामा मिलिंद, केएल श्रीजीत, दक्षिण अफ्रीका के एथन बॉस और काइल वेरिन, जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूजीलैंड के बेन सियर्स, राजेश मोहंती, स्वास्तिक सामल, सारांश जैन, सूरज संगराजू और तन्मय अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ये वो नाम हैं जो अब किसी भी टीम का समीकरण बना या बिगाड़ सकते हैं।
केकेआर की जेब सबसे भारी
इस बार की नीलामी में पैसे का खेल भी बड़ा दिलचस्प है। सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने के लिए उपलब्ध है। सबसे भारी पर्स कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का है, जिसके पास 64.3 करोड़ रुपये हैं। यानी सबसे महंगी बोली लगाने की ताकत केकेआर के पास है।
वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 43.4 करोड़ रुपये के साथ मैदान में है और उसे अपनी टीम में 9 खिलाड़ियों को भरना है। ऐसे में सीएसके की नजरें ऑलराउंडर्स और भविष्य के सितारों पर होंगी।
जानें पूरा मामला
आईपीएल 2026 का आगामी सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 31 मई 2026 को खेला जाएगा। इस सीजन के लिए टीमें अपनी कमजोर कड़ियों को कसने के लिए आज मिनी ऑक्शन में उतर रही हैं। बीसीसीआई द्वारा अंतिम समय में प्लेयर पूल बढ़ाने से अब टीमों के पास विकल्प ज्यादा हैं, लेकिन बजट को संतुलित रखते हुए सही खिलाड़ी चुनना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
बदलाव: नीलामी से पहले लिस्ट में 19 नए खिलाड़ी जुड़े, अब कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
-
गणित: कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 विदेशी और 46 भारतीय खिलाड़ियों के लिए हैं।
-
नए नाम: अभिमन्यु ईश्वरन, क्रिस ग्रीन, और काइल वेरिन जैसे खिलाड़ी आखिरी वक्त में लिस्ट में शामिल।
-
बजट: केकेआर के पास सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ और सीएसके के पास 43.4 करोड़ रुपये का पर्स है।
-
तारीख: आईपीएल 2026 का आगाज 26 मार्च से होगा।






