सामने आई जूनियर मूसेवाला की तस्वीर, माता-पिता की गोद में बेहद क्यूट लग रहा है है शुभदीप

0
cliQ India Hindi

पंजाब, 08 नवंबर (The News Air): सिद्धू मूसेवाला पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक नायाब सितारे थे। अपनी बुलंद आवाज और रैप के हुनर के दम पर उन्होंने दुनियाभर में पहचान बनाई थी। लेकिन 29 मई 2022 को उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उनके पिता बलकौर सिंह और चरण सिंह ने अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी जो अब भी जारी है।

हालांकि, मूसेवाला परिवार में थोड़ी खुशियां उस वक्त लौटकर आईं, जब गायक की मां ने सेरोगेसी के जरिए एक बेटे को जन्म दिया और अब उसकी पहली झलक भी सामने आ गई है।

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की फोटो आई सामने

इस साल मार्च के महीने में सिद्धू मूसेवाला का पिता की तरफ से अपने छोटे बेटे के जन्म का एलान सोशल मीडिया पर किया गया था। उस वक्त न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीर भी सामने आई थी। लेकिन अब करीब 9 महीने बाद सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का फेस भी रिवील हो गया है।

दरअसल उनके माता-पिता की तरफ से सिंगर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जूनियर मूसेवाला की लेटेस्ट फोटो को शेयर किया गया है। जिसमें मूसेवाला का छोटा भाई पेरेंट्स की गोद में बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस क्यूट बेबी की प्यारी तस्वीर को देख आपका भी दिल पिघल जाएगा। देखने में ये एक दम अपने बड़े भाई की तरह लग रहा है। फोटो के साथ मूसेवाला के माता-पिता ने कैप्शन में लिखा है-

नजर में एक खास गहराई होती है, जो हमारे जीवन के हर एक सच को अच्छी तरह से समझ लेती है। चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी के हमें उसकी याद दिलाती है, जिसे शाश्वत में सौंपा गया था। अब ऐसा लगता है कि वह वापस आ गया है। आप सभी भाई बहनों की प्रार्थनाओं के लिए तहे दिल से धन्यवाद। नन्हें रूप में फिर से लौट रहे हैं, भगवान पर हमको पूरा भरोसा है, उनके हम हमेशा ऋणी रहेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का नाम शुभदीप सिंह है। क्योंकि मूसेवाला का असली नाम यही था। आलम ये है कि उसकी ये लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments