चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब विजिलेंस ने आज होशियारपुर के नगर पंचायत माहिलपुर में तैनात एक जूनियर सहायक शीशपाल को 24 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी को हिमाचल प्रदेश निवासी रविंद्र कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
विजिलेंस प्रवक्ता ने बताया कि रविंद्र कुमार ने बीती 14 जुलाई को भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन हेल्प लाइन नंबर (95012-00200) पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह साल 2011 से साल 2016 तक नगर पंचायत माहिलपुर में बतौर सेक्शन अफसर तैनात था। लेकिन उसके खिलाफ थाना माहिलपुर में IPC की धारा-306 व 506 के तहत दर्ज केस में उसे दोषी पाए जाने के बाद 28 दिसंबर 2021 को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।
PF जारी करवाने के एवज में ली रिश्वत
शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार के अनुसार उसे अपना प्रोविडेंट फंड (पीएफ) 3,40,116 रुपए निकलवाना था। इसके लिए उसने EO अफसर के दफ्तर में अर्जी दी। साथ ही उनके व्हाट्सएप नंबर पर संदेश भी भेजे। लेकिन आरोपी जूनियर सहायक शीशपाल ने PF की रकम जारी करवाने के एवज में उनसे 22 जून 2023 को रिश्वत मांगी।
बैंक खाते में ली रिश्वत की रकम
आरोपी जूनियर सहायक द्वारा शिकायतकर्ता को अपना निजी बैंक खाता नंबर भेजा गया। इसके बाद शिकायतकर्ता रविंद्र ने रिश्वत के 24 हजार रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ जालंधर रेंज के विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल आगामी जांच की जा रही है।






