Jharkhand JSSC Teacher Recruitment 2023 Registration: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले टीचर के बंपर पद पर भर्ती का नोटिस जारी किया था. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले 8 अगस्त से शुरू होनी थी लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. अब जेएसएससी के इन पद के लिए एप्लीकेशन लिंक खोल दिया गया है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो झारखंड ट्रेन्ड प्राइमरी टीचर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे अब ऐसा कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 है.
इन तारीखों पर कर सकते हैं करेक्शन
एप्लीकेंट्स अपने आवेदन में सुधार 21 से 23 सितंबर 2023 के बीच कर सकते हैं. इसी दौरान एप्लीकेशन करेक्शन लिंक खुलेगा. ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 26001 पद भरे जाएंगे.
यहां से भरना है फॉर्म
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 50 रुपये तय किया गया है. आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर Application Forms नाम की टैब दिखेगी उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस पर JPSTAACCE – 2023 नाम का एप्लीकेशन लिंक खोलें.
- इस पर रजिस्टर करें और इसके लिए अपनी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भर दें.
- इतना करते ही आपका एप्लीकेशन पूरा हो जाएगा.
- यहां पर आकर इसे सबमिट कर दें और फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.