‘जॉली एलएलबी 3‘ ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी की शानदार वकालत और मनोरंजक कहानी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है। 19 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 9 दिन में 82.44 करोड़ रुपए का कुल घरेलू कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 74 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, नई रिलीज फिल्मों के आने के बाद आठवें दिन फिल्म का कारोबार 3.75 करोड़ रुपए रहा। नवें दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शाम 7 बजे तक 4.69 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
जॉली एलएलबी 3 ने पीछे छोड़ दी Padman और OMG : 9 दिनों के शानदार कलेक्शन के साथ, ‘जॉली एलएलबी 3‘ ने अक्षय कुमार की Padman (81.74 करोड़) और OMG (81.47 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। अब यह फिल्म दोनों फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर चुकी है।
स्टार कास्ट और बजट : फिल्म को शशांक खेतन ने डायरेक्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा, फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हम कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
‘जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइज़ी अपने पहले दो पार्ट्स के ज़बरदस्त ह्यूमर और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानी के लिए जानी जाती है। तीसरे पार्ट ने भी वही फॉर्मूला अपनाते हुए कोर्ट रूम ड्रामा, मनोरंजन और स्टार पावर का सही मिश्रण पेश किया। दर्शक इसे रिलीज से पहले ही लेकर उत्साहित थे, और बॉक्स ऑफिस पर इसका असर साफ दिखाई दे रहा है।
Key Points (मुख्य बातें)
-
‘जॉली एलएलबी 3’ ने 9 दिन में 82.44 करोड़ रुपए का कुल घरेलू कलेक्शन किया।
-
फिल्म ने अक्षय कुमार की Padman और OMG को पीछे छोड़ दिया।
-
आठवें दिन की कमाई: 3.75 करोड़, नवें दिन (शाम 7 बजे तक): 4.69 करोड़।
-
फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए, स्टार कास्ट में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हम कुरैशी।






