नई दिल्ली,10 अक्टूबर (The News Air): जो रूट इन दिनों अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. उन्होंने पिछले 3 सालों से रनों और शतकों के साथ रिकॉर्ड्स के अंबार लगा दिए हैं. हर सीरीज में वह कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने 72 रन बनाकर एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा था और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. वहीं शतक लगाने के साथ ही रूट ने ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, माहेला जयवर्धने और यूनिस खान के 34 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब उन्होंने मुल्तान टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. रूट ने चौथे दिन के पहले सेशन में टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक लगाया. इसके लिए उन्होंने 305 गेंदों का सामना किया. बता दें पाकिस्तान के खिलाफ ये उनकी दूसरी डबल सेंचुरी है.






