नई दिल्ली, 9 अप्रैल (The News Air)लोगों के मन की बात बिना पूछे ही पर्ची में लिख जाने वाले बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ऐसा ही कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान दौरे पर आए बागेश्वर बाबा ने जोधपुर संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम की पर्ची निकाली है। गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से तीसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2014 व 2019 में जीत चुके हैं।
अब शास्त्री की राजस्थान में एंट्री
हिन्दुत्व का बड़ा चेहरे पंडित धीरेंद्र शास्त्री को भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में भुना रही है। अब इनकी राजस्थान में एंट्री हुई है। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगती बाड़मेर-जैलसमेर व जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में बुलाया गया है।
जोधपुर से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि 8 अप्रैल को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जोधपुर में उनके घर आए। परिवार समेत उनका सत्कार कर आत्मीय संतोष मिला। सरल-सहज स्वभाव और सनातन समाज के उत्थान के प्रति गंभीर समर्पण उन्हें विशेष बनाते हैं।
धीरेंध शास्त्री का जोधपुर सीट से दावा
खबर है कि इसी दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जोधपुर लोकसभा सीट को लेकर दावा भी किया। उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में जोधपुर सीट की पर्ची निकालते हुए कहा कि भारत आगे जा रहा है। कालांतर में जोधपुर में भी जय-जय होगी।
जोधपुर संसदीय क्षेत्र में राजपूत वोटर अधिक
उल्लेखनीय है कि जोधपुर संसदीय क्षेत्र में राजपूत वोटर अधिक हैं। इनके साथ ही मुस्लिम, बिश्नोई, ब्राह्मण, जाट, माली, मूल ओबीसी समाज महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। पिछली बार कांग्रेस ने गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने माली समाज से वैभव गहलोत को टिकट दिया गया था, मगर वे हार गए। इस बार शेखावत के सामने राजपूत समाज के करण सिंह मैदान में हैं।
जानकारी के अनुसार साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 29 लाख 60 हजार 625 है, जिसका 54.46 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 42.54 प्रतिशत हिस्सा शहरी है। वहीं, कुल आबादी का 14.91 फीसदी अनुसूचित जाति और 3.46 फीसदी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है।