Rajaouri Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, इस मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार जवान घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, राजौरी में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। इस मुठभेड़ में कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार राजौरी जिले के बनयारी पर्वतीय क्षेत्र के डोक में गोलीबारी जारी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू जोन, मुकेश सिंह ने पुष्टि की कि कांडी वन क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर दो से तीन की संख्या में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।
पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोली-बारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कई मुठभेड़ हुई है जिनमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं।
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वनिगम पयीन क्रीरी के द्राच इलाके में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। इससे पहले गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। इसमें दो आतंकवादी मारे गए थे।
Two Army personnel killed, 4 including officer injured in blast triggered by terrorists during operation in J-K's Rajouri: Northern Command
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2023