Jitesh Sharma Reaction On Not Selected For Indian Team: वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का एलान हुआ तो उसमें कुछ खिलाड़ियों के नाम नदारद दिखे. इसमें एक नाम युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का भी शामिल है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में हुई टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा रहने वाले जितेश को इस दौरे के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया.
आईपीएल के 16वें सीजन में भी जितेश शर्मा का शानदार प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला था. वहीं इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी जितेश ने अब तक बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. जितेश शर्मा ने विंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर अपनी तरफ से पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भगवान के पास के उनके लिए कोई बड़ी योजना होगी.
जितेश शर्मा ने क्रिकेट डॉट कॉम को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वह एक विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को अपना आइडल मानते हैं. इसके अलावा विराट और रोहित को भी काफी करीब से फॉलो करते हैं. जितेश ने इस दौरान बताया कि उन्हें अंबाती रायडू की बल्लेबाजी देखना काफी पसंद था, जिनके साथ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में काफी समय बिताया है.
भारतीय टीम में शामिल होने के अनुभव के बारे में जितेश ने यह कहा
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान जितेश शर्मा को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. इस दौरान टीम के साथ बिताए अपने समय को लेकर जितेश ने कहा कि यह सीखने के लिए एक बेहतरीन मौका है. आप 28-29 साल के हैं, लेकिन आपको लगातार सुधार जारी रखना है. बड़े स्तर पर पहुंचने के बाद आप अधूरा महसूस करते हैं और खेल के बारे में आपके पास सीखने के लिए काफी सारी चीजें होती हैं.