जीब फरमान हुआ जारी, जंगली गायों को मारने के लिए बुलाए गए खास हेलिकॉप्टर शूटर्स, जानिए वजह (The News Air)

0
Mexico
जीब फरमान हुआ जारी, जंगली गायों को मारने के लिए

The News Air: Mexico: अमेरिका के न्यू मेक्सिको में जंगली गायों मारने के लिए खास प्लान बनाया गया है. दरअसल, यहां जंगली गायों को गोली मारने का आदेश जारी किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि इन गायों को मारने के लिए हेलिकॉप्टर शूटर्स काम पर लगाया गया है. वन विभाग के अनुसार, ये जंगली गायें यहां खेती को नुकसान पहुंचाते हैं. साथ ही पैदल आने जाने वालों पर हमला किया करते हैं. इनकी वजह से टूरिस्ट खौफ में रहते हैं 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुरुवार से शूटरों से भरे हेलीकॉप्टर को मेक्सिको के विशाल गिला वाइल्डरनेस जंगल में भेजा जाएगा. काम पर लगाए गए हेलिकॉप्टर शूटर्स अपने काम में माहिर हैं. उन्हें खास तरह की दूरबीन दी गयी है जिसकी मदद से वे जंगली गायों की तलाश कर, उन्हें ख़त्म करेंगे.

150 जंगली गायों मारने का लक्ष्य

मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई चार दिनों तक चलेगी.  जिसमें 150 जंगली गायों मारने का लक्ष्य दिया गया है. विशेषज्ञों की माने तो ये आवारा गाय पहाड़ों और घाटियों में विलुप्त होने वाली प्रजातियों के इकोसिस्टम को नष्ट कर रहे हैं. जिस वजह से इन्हें मारने का फरमान जारी हुआ है.

फैसले पर हो सकता है विवाद 

दूसरी तरफ जानकारों का यह भी मानना है कि इस फैसले के बाद विवाद खड़ा हो सकता है. उनका मानना है कि हेलिकॉप्टर से जंगली गायों को शूट कर देना बेहद क्रूर तरीका है. आगे चल इस फैसले पर सवाल खड़े हो सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि मुसीबत बने इन जानवरों से अलग तरीके से निपटा जा सकता था.

अमेरिका के पश्चिम में जंगली हॉग को हवा से मारना आम बात है. हालांकि, गायों को इस तरह मारने पर विवाद खड़ा हो सकता हैं. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर शूटर्स गायों को जंगलों में दौड़ाते हैं और उन्हें शूट करते हैं, इससे मवेशियों की तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments