सोनी टीवी के सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 के ग्रैंड फिनाले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. झलक के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे टॉप 5 फाइनलिस्ट में से कौन सा कंटेस्टेंट अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों को प्रभावित करने वाला है, ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक हैं.
डांस का मशहूर सेलिब्रिटी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का 11वां सीजन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. आज यानी 2 मार्च 2024 को मलाइका अरोड़ा के शो का ग्रैंड फिनाले ऑन एयर होगा. फिनाले में पहुंचे शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्र, अद्रिजा और मनीषा रानी इन पांच फाइनलिस्ट में से कोई एक झलक की ट्रॉफी अपने नाम करने वाला है. तो आइये जान लेते हैं कि ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 का फिनाले हम कहां और कैसे देख सकते हैं.
‘झलक दिखला जा’ का ग्रैंड फिनाले सोनी टीवी और ओटीटी ऐप सोनी लिव पर दिखाया जाएगा. 2 मार्च 2024 को रात 8 बजे से आप इस शो लाइव देख सकते हैं. 8 बजे शुरू होने वाले ये शो रात के लगभग 12 बजे तक चल सकता है. 4 घंटे चलने वाले इस डांस के जश्न के आखिर में शो के जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी शो के विनर की घोषणा करेंगे. कहा जा रहा है कि मनीषा रानी ‘झलक दिखला जा’ की ट्रॉफी जीत चुकी हैं, लेकिन चैनल या एक्ट्रेस की तरफ से इस बात को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.
विनर को मिलेंगे 25 लाख
‘झलक दिखला जा 11’ के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ सोनी टीवी की तरफ से 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. पैसे और ट्रॉफी के साथ साथ विनर को अबू धाबी की फ्री टूर भी गिफ्ट की जाएगी.
Manisha aa rahi hai Great Grand Finale par sabka mind blow karne ke liye!
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa The Great Grand Finale, 2nd March, Saturday raat 8 baje se, sirf #SonyEntertainmentTelevision par!#MalaikaArora #FarahKhan @ArshadWarsi @GAUAHAR_KHAN @rithvik_RD #ManishaRani… pic.twitter.com/KcKmEbqit0
— sonytv (@SonyTV) March 1, 2024
फाइनल में पहुंचे हैं ये फाइनलिस्ट
झलक दिखला जा के टॉप 5 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट में से शोएब इब्राहिम एक मशहूर टीवी एक्टर हैं. अपनी बीवी दीपिका के लिए वो झलक की ट्रॉफी जीतना चाहते हैं. धनश्री वर्मा की बात करें तो वो मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी हैं और सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो की वजह से वो कई बार वायरल हुईं हैं. श्रीराम चंद्र और अद्रिजा दोनों इससे पहले भी सोनी टीवी के रियलिटी शो में अपना कमाल दिखा चुके हैं. श्रीराम इंडियन आइडल के विनर रह चुके हैं और अद्रिजा सुपर डांसर के सीजन की विनर थीं. बिग बॉस ओटीटी के बाद लाइमलाइट में आने वाली मनीषा रानी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.