Jennifer Mistry: पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जेनिफर की छोटी बहन वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। अपनी बहन की देखभाल करने के लिए उन्हें अपने होमटाउन जाना पड़ा है।
जेनिफर मिस्त्री के पास इस समय कोई काम नहीं है। वहीं तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक कंपनसेशन अमाउंट नहीं दिया है। इस बात का खुलासा जेनिफर ने एक बातचीत के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि वे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर ने कहा, मेरी छोटी बहन की हालत काफी सीरियस है। इसलिए मैं अपने होमटाउन आई हूं। वो वेंटिलेटर पर है और इस वक्त उसे सबसे ज्यादा मेरी जरूरत है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।
निफर मिस्त्री ने बताया कि वो बीते डेढ़ साल से मुश्किलों में जिंदगी बिता रही हैं। छोटे भाई के निधन के बाद मैं मायके की सात लड़कियों की जिम्मेदारी निभा रही हूं। इसी समय असित मोदी वाला मैटर हो गया। सारी चीजों को एक साथ मैनेज करना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा। इसलिए बीते कुछ महीने मेरे लिए परेशानी भरे रहे हैं।
जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि ‘तारक मेहता’ शो छोड़ने के बाद उन्हें अब तक कोई रोल ऑफर नहीं हुआ है। एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसे मेरे जैसे कैरेक्टर की तलाश है। शायद वो लोग उन्हें शो के लिए अप्रोच करें। मैंने कुछ सप्ताह पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस जीता है। कोर्ट ने असित मोदी को उन्हें 5 लाख रुपए का हर्जाना देने और उनका बकाया चुकता करने के लिए कहा है। लेकिन उन्हें अब तक मोदी की ओर से उनके हर्जाने की रकम नहीं दी गई है।