राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक देश भर में निर्धारित एग्जाम सेंटर पर किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. सेशन 1 परीक्षा समाप्त हो गई है. आइए जानते हैं कि एनटीए सेशन 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कब तक जारी कर सकता है.
एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी की जाएगी, जिसे कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम सिटी स्लिप 27 मार्च को जारी की जा सकती है. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल तक घोषित किया जाएगा.
कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप?
- आधिकारिक वबेसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर जेईई मेन 2024 सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर आदि विवरण दर्ज करें. सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
बता दें कि जेईई मेन 2024 सेशन 2 की परीक्षा पेपर 1 (बीई/ बीटेक) और पेपर 2 बीआर्क और बी.प्लानिंग में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी. जेईई मेन 2024 में पास होने वाले शीर्ष 2.5 लाख कैंडिडेट जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में शामिल होंगे.
देश भर में संचालित आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस पास करना अनिवार्य होता है. वहीं एनटीआई सहित अन्य बीटेक काॅलेजों में दाखिला जेईई मेन स्कोर के आधार पर होता है. जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल अप्लाई करने की लास्ट डेट है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट 6 मई तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते है. परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास की ओर से किया जाएगा.