The News Air: पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हल ही में कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम की वीडियो में गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल करण औजला के साथ स्टेज पर सेल्फी लेता नज़र आया है। जिसके बाद से बंबीहा गैंग के संबंध रखते जस्सा ग्रुप ने फेसबुक पर पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के लिए धमकी भरा मैसिज शेयर किया है।
जस्सा ग्रुप की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। हांजी क्या हाल हैं सभी भाइयों का, जो कुछ पिछले दिनों में मैं देख रहा हूं कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कई लोगों ने उसके परिवार का साथ देने की जगह फायदा उठाया है। वहीं मीडिया ने लॉरेंस चोर का इंटरव्यू करके उसे मशहूर किया है। अब उसका चोर भाई अनमोल करण औजला और शैरी मान के साथ नाचता दिखा। इन दोनों को मेरी एक सलाह है कि तुम दोनों का हिसाब जरूर करेंगे। तुम जितनी मर्जी सफाई देकर नाचते रहो। बाकी लॉरेंस चोर कभी सलमान खान को धमकियां दे रहा है तो कभी सिद्धू मूसेवाला के परिवार को। इसके ग्रुप के लोग धमका रहे हैं। लॉरेंस चोर याद कर ले यादू योद्धा कोठा गुरु वाले ने तेरा क्या हाल किया था, जिसके बाद तूने नाभा जेल में चालान डलवा कर दूसरी जेल में शिफ्ट हो गया था।
लॉरेंस वह व्यक्ति है जो दूसरे लोगों पर डिपेंड है। खुद चूहे की तरह छुप कर बैठ जाता है और वारदातों की जिम्मेवारी लेता है। अब लॉरेस और इसका भाई अनमोल चोरी छोड़कर पंजाबी गायकों के साथ नाचने लगे हैं। वह भी अमेरिका में। अब गोल्डी बराड़ रह गया। कल को वह भी इन्हीं के साथ नाचता दिख जाएगा। जो काम अमित अरोड़ा कर रहा है वही काम ये नचार कर रहे हैं। बाकी रही बात सिद्धूमूसेवाला वाले को इंसाफ दिलवाने की तो वह हम दिलवा कर रहेंगे। बाकी कइयों का जेल में कुटापा उतार कर भाइयों ने साबित कर दिया कि तुम लोगों की औकात क्या है। मूसेवाला केस में जो आरोपी नामजद हैं सभी का हिसाब किया जाएगा। पंजाब सरकार को चाहिए कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार को इंसाफ दें। बाकी लॉरेंस और उसके ग्रुप वालों यह मत समझो कि हम सिर्फ पोस्टें डाल रहे हैं, जिस दिन हिसाब होगा गोलियों के साथ बराबर करेंगे।