Earthquake in Japan Today: उत्तर-पूर्वी एशियाई देश जापान में भूकंप (Earthquake) आ गया है. भूकंप से होक्काइडो (Hokkaido) द्वीप थर्रा उठा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, यहां मंगलवार दोपहर 14:48 बजे 6.1 तीव्रता के झटके लगे. जिससे घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए.
बता दें कि होक्काइडो जापान का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है, यहां लाखों लोगों की बसावट है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, यह ऐसा इलाका है, जहां सालभर भूकंप आते रहते हैं, हालांकि ये भूकंप जानलेवा तब साबित होते हैं, जब रिक्टर स्केल पर उनकी तीव्रता अधिक होती है.