एक्शन फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर Rajinikanth की ‘Jailer’ ने रिलीज के सिर्फ 11 दिनों में 500 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार कर लिया है। यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। तमिल में बनी जेलर को हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है।
इस फिल्म ने 10 अगस्त को सभी भाषाओं में 48.35 करोड़ रुपये हासिल किए थे। रिलीज के शुरुआती सप्ताह में इसका कलेक्शन 235.85 करोड़ रुपये का था। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती अनुमान के अनुसार, जेलर का देश में बॉक्वस ऑफिस कलेक्शन 375 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये को पार कर गया है। यह अनुमानित डेटा है और गैजेट्स 360 हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता। ट्रेड एनालिस्ट Manobala Vijayabalan ने एक ट्वीट में बताया है कि जेलर का विदेश में कुल कलेक्शन दो करोड़ डॉलर (166.31 करोड़ रुपये) हो गया है। इसने Joseph Vijay की फिल्म ‘Beast’ के 153 करोड़ रुपये से अधिक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
Superstar #Rajinikanth's #Jailer with $20 million[₹166.31 cr] Overseas Gross alone BEATS Joseph Vijay's #Beast lifetime WW collection of ₹153.64 cr.
This clearly proves that there is hardly any market outside TN for #Vijay. pic.twitter.com/zHEIUz1INw
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 20, 2023
इसके साथ ही 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली जेलर तीसरी तमिल फिल्म बन गई है। इससे पहले इस क्लब में ‘2.0’ और ‘Ponniyin Selvan: I’ ने जगह बनाई थी। जेलर के डायरेक्टर Nelson Dilipkumar हैं। इसमें रजनीकांत के साथ Vinayakan, Ramya Krishnan, Vasanth Ravi और Tamannaah Bhatia की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसके म्यूजिक डायरेक्टर Anirudh Ravichander हैं और इसे Sun Pictures ने प्रोड्यूस किया है। हालांकि, यह फिल्म शाहरुख खान की Pathaan को पहले दिन के कलेक्शन में मात नहीं दे पाई थी। पठान ने रिलीज के पहले दिन लगभग 57 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जुटाए थे।
जेलर को लेकर रजनीकांत के फैंस में काफी क्रेज है। इसकी बड़ी वजह दो वर्ष बाद उनकी फिल्म का रिलीज होना है। एडवांस बुकिंग से भी इस फिल्म ने काफी दम दिखाया था और सनी देओल की Gadar 2 को पीछे छोड़ दिया था। जेलर के गाने कावाला को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये का बताया गया है। दक्षिण भारत में चेन्नई सहित कई शहरों में इस फिल्म के रिलीज के दिन कार्यालयों में छुट्टी रखी गई थी। इसे रिलीज के दिन देखने के लिए जापान से भी रजनीकांत के कुछ फैंस आए थे।