नई दिल्ली (The News Air) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई (Bus Accident) में गिर गई है। वहीं इस हादसे में 17 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
मामले पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस उधमपुर से खोरगली जा रही थी। ऐसा भी बताया जा रहा है कि, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते बस सड़क से उतर कर पलट गई। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे आगे की जांच कर रही है। खबर पर विवरण का इंतजार है।
गौरतलब है कि इससे पहले, बीते 31 जनवरी को पुंछ में बड़ा हादसा होने से टल गया था। दरअसल पुंछ जिले की मेंढर सब डिवीजन के तोता गली इलाके में बर्फ से ढके राजमार्ग पर बस पलट गई थी। इस बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। बस पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन बस में सवार 30 से अधिक यात्री बाल-बाल बच गए थे।