नई दिल्ली, 24 अगस्त (The News Air) भाजपा ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के किताब और उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मणिशंकर अय्यर गांधी राजपरिवार के मुकुटमणि हैं और उनकी किताब में जो कुछ छपा है या उन्होंने जो भी बयान दिया है, वह गांधी परिवार के ही विचार और घमंडिया गठबंधन की आत्मा है।
भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर गांधी परिवार के मुकुटमणि और प्रवक्ता हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आता है तो गांधी परिवार मणिशंकर अय्यर को आगे कर इसी तरह के बयान दिलवाते हैं।
2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और 2019 में तो पाकिस्तान जाकर मोदी को हटाने की बात कही थी। लेकिन, दोनों बार जनता ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गांधी परिवार के मुकुटमणि एक बार फिर से चमके हैं और इस बार सिर्फ बोल ही नही रहे हैं बल्कि यह किताब भी लिख डाली है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि मणिशंकर अय्यर की अगर कोई आत्मकथा लिखी गई है या वह कोई बयान देते हैं तो यह सिर्फ उनका ही बयान नहीं है , पेन और जिव्हा मणिशंकर अय्यर की है लेकिन विचार गांधी परिवार के हैं और उन्होंने घमंडिया गठबंधन की आत्मा विचारधारा और थीसिस को सामने रख दिया है।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के सबसे करीबी मणिशंकर अय्यर ने गठबंधन की आत्मा को किताब के रूप में सामने रख दिया है।
पात्रा ने आरोप लगाया कि मणिशंकर अय्यर परिवारवाद, पक्षपात (हिंदुओं के खिलाफ पक्षपात) और पाकिस्तान, तीनों विषयों पर बोले हैं। ये तीनों विषय घमंडिया गठबंधन के सबसे फेवरेट विषय हैं।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को लेकर दिए गए बयान की भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान को लेकर जो कहा गया है वह भी निंदनीय है। मोदी सरकार ने स्पष्ट तौर पर यह कह दिया है कि आतंकवाद और बातचीत कभी साथ-साथ नहीं चल सकते हैं।
चंद्रयान को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पात्रा ने आगे कहा कि आज जब सारी दुनिया भारत को लेकर वाह-वाह कर रही है, भारत ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है तो आज के दिन वे इतना ही कहेंगे कि राजनीतिक नोक-झोंक तो चलती रहती है, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी चलता रहेगा।
लेकिन, आज का दिन लड़ाई करने का दिन नहीं है, आज का दिन प्रत्येक भारतीय का दिन है। आइए, मुस्कुराइए और जो श्रेय हिंदुस्तान को मिला है उसमें गर्व से कहिए कि हम भारतीय हैं, गर्व से कहिए कि देश आगे बढ़ रहा है।