Itel Super Guru 200, 400, 600 फीचर फोन 1200mAh बैटरी, 21 दिन बैटरी बैकअप टाइम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

0
Itel Super Guru 200, 400, 600 फीचर फोन 1200mAh बैटरी, 21 दिन बैटरी बैकअप टाइम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Itel ने भारत में फीचर फोन की नई सीरीज लॉन्च की है। भारत में आबादी का एक बड़ा हिस्सा आज भी फीचर फोन इस्तेमाल करता है। इसीलिए स्मार्टफोन के साथ ही कंपनियां फीचर फोन भी लाती रहती हैं। Itel ने फीचर फोन सीरीज Itel Super Guru को लॉन्च किया है। इसमें Super Guru 200, Super Guru 400 और Super Guru 600 को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Itel Super Guru 200, Super Guru 400, Super Guru 600 price

Itel Super Guru 200 की कीमत 1499 रुपये रखी गई है। इसे ऊपर वाला मॉडल Itel Super Guru 400 कंपनी ने 1699 रुपये में पेश किया है। जबकि सीराज का टॉप मॉडल Itel Super Guru 600 फोन 1899 रुपये में लाया गया है। जल्द ही ये फोन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा अन्य ऑनलाइन स्टोर्स पर भी इनके उपलब्ध होने की बात कही गई है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई है।

Itel Super Guru 200, Super Guru 400, Super Guru 600 specifications

Itel Super Guru सीरीज के ये फोन टिकाऊ हैंडसेट्स के रूप में पेश किए गए हैं। एक-एक करके इनके स्पेक्स आपको बताते हैं। Super Guru 200 की बात करें तो फोन में 1200mAh की बैटरी दी गई है। यह 21 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले है और 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह मेटल फिनिश में आता है। कीपैड को वॉटर रसिस्टेंट बनाया गया है।

Super Guru 400 के स्पेक्स देखें तो इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले है। यह सुपर गुरू 200 से थोड़ा बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 1200एमएएच बैटरी मिलती है। फोन काफी स्लिम है और इसकी मोटाई 9.8mm बताई गई है। यह 14 दिन तक बैटरी लाइफ के साथ बताया गया है।

Itel Super Guru 600 इस सीरीज का टॉप मॉ़डल है जिसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले है। इसमें बैटरी भी बड़ी है जो कि 1900mAh की है। यह 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है, ऐसा कहा गया है। यह 1.3 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। फोन के माध्यम से UPI पेमेंट करने का फीचर भी मौजूद है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments