नई दिल्ली (The News Air) राजधानी दिल्ली से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां पर स्थित BBC के ऑफिस में आज आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है। सूत्रों कि मानें तो छापेमारी के दौरान वहां मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। बता दें कि, बीबीसी का ऑफिस केजी मार्ग स्थित एचटी हाउस बिल्डिंग में है।
वहीं सूत्रों की ही जानकारी के मुताबिक, आज यहां IT की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है। इस बड़े और अचानक एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से रोक दिया गया है।
इधर BBC के ऑफिस में आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने भी जमकर निशाना साधा है। दरअसल इस घटना पर आज कांग्रेस ने कहा कि, पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई फिर उसे बैन कर दिया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। यह देश में अघोषित आपातकाल है।






