नई दिल्ली (The News Air): कर्नाटक और तमिलनाडु (Karnataka and Tamil Nadu) में कांग्रेस और DMK नेता (Congress and DMK leader) के घर छापेमारी की जा रही है। IT विभाग (IT department) ये यह कार्रवाई की है। आईटी विभाग ने कर्नाटक में पूर्व कांग्रेस मंत्री गंगाधर गौड़ा (Gangadhar Gowda) के 2 आवासीय परिसरों और दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में एक शैक्षणिक संस्थान पर छापा मारा। दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग ने तमिलनाडु की एक जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी के परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की।
https://twitter.com/ANI/status/1650356421870104576
सूत्रों ने बताया कि चेन्नई सहित तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं तमिलनाडु में IT अधिकारी निजी रियल एस्टेट डेवलपर, G स्क्वायर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। तमिलनाडु में अन्ना नगर क्षेत्र में G स्क्वायर शेयरहोल्डर, DMK विधायक एम.के. मोहन के पुत्र कार्तिक के निवास पर IT विभाग के छापे को लेकर DMK के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
https://twitter.com/ANI/status/1650365679596605440
कर्नाटक के बेंगलुरू के येलहंका में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने बीबीएमपी के अधिकारी एडीटीपी गंगाधरैया के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान नकदी और जेवर बरामद किये गए हैं।