Congress के लिए 40 सीटें बचाना भी मुश्किल …राज्यसभा में PM Modi

0
कांग्रेस के लिए 40 सीटें बचाना भी मुश्किल ...राज्यसभा में पीएम मोदी

नई दिल्ली 7 फरवरी (The News Air)- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) के साथ बड़े मजाकिया अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खड़़गे जी ने 400 सीटों का आशीर्वाद दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें बचा पाएं। उन्होंने कहा कि जो मनोरंजन हम लोकसभा में मिस कर रहे थे वो मनोरंजन हम पूरा कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि आखिर मैं सोच रहा था कि आखिर खड़गे जी को इतनी आजादी मिली कैसे, बाद में समझ आया कि उस दिन दोनों कमांडर नहीं थे।

प्रधानमंत्री ने कहा ‘आज भी आप न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं। लेकिन मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकेंगे। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी हुई ‘। उन्होंने कहा ‘मैंने भी तब प्रार्थना की थी। की क्या थी मैं तो करता ही रहता हूं। पश्चिम बंगाल से एक आवाज आई थी कि Congress 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं।’ इससे पहले लोकसभा में 5 फरवरी को मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments