यह बात अब जग जाहिर हो गई है की सतपुला पार्क छठ पूजा रोकने के पीछे भाजपा का हाथ है : भारद्वाज

0
AAP PC

नई दिल्ली, 04 नवंबर (The News Air): पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि पिछले कुछ दिनों से अखबारों में, टीवी समाचारों में इस बात को लेकर चर्चा बनी हुई है, कि एक षड्यंत्र के तहत हर वर्ष की भांति चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में होने वाली छठ पूजा को रोका जा रहा है I उन्होंने कहा कि हर वर्ष वहां के स्थानीय निवासी विश्वजीत झा जो की बिहार नालंदा के रहने वाले हैं, उनकी छठ पूजा समिति सतपुला पार्क में छठ पूजा का आयोजन करती है और हजारों श्रद्धालु उस छठ घाट पर आकर अपनी पूजा पाठ करते हैं I सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से लगातार इस सतपुला पार्क में विश्वजीत झा जी की छठ पूजा समिति छठ पूजा का आयोजन करती आ रही है और दिल्ली सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनको छठ पूजा आयोजन के लिए अनुमति दी गई I उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में लगभग 1000 छठ घाट का आयोजन हर वर्ष की भांति किया है और उस सूची में इस घाट का भी नाम है I अनुमति के कागजात दिखाते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि विश्वजीत झा जी की समिति को इस बार भी डीएम साउथ के द्वारा छठ पूजा आयोजन के लिए यहां घाट बनाने की अनुमति दी गई है I परंतु इस बार पूर्वांचल विरोधी भारतीय जनता पार्टी एक षड्यंत्र के तहत सतपुला पार्क में छठ पूजा के आयोजन को रोकने का षड्यंत्र कर रही है I

इस षड्यंत्र के पीछे छिपी एक गहरी बात का खुलासा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि मुझे बहुत से लोगों से यह जानकारी मिली थी, कि सतपुला पार्क में होने वाली छठ पूजा आयोजन को रुकवाने के पीछे भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज जी का हाथ है I उन्होंने कहा कि मुझे तब उस बात पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ था I उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि वह अभी-अभी राजनीति में आई है, वह स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की बेटी हैं और जिस प्रकार से उन्होंने पूरा चुनाव अपनी माता जी के नाम पर लड़ा अपने हर भाषण में अपनी माताजी का नाम लिया और स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी का भारतीय राजनीति में एक बड़ा ऊंचा स्थान है, उनकी पुत्री इस प्रकार की गंदी राजनीति नहीं कर सकती I परंतु जिस तरह से अब सभी षड्यंत्र खुलकर सामने आ गया है और जिस प्रकार से बांसुरी स्वराज जी इस विवाद में उतरी हैं, मैं उन्हें सिर्फ इतना कहना चाहता हूं, कि इस प्रकार की गंदी राजनीति सुषमा स्वराज जी के परिवार को शोभा नहीं देती I बांसुरी स्वराज द्वारा ट्वीट किए गए एक फोटो की प्रति पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो फोटो उन्होंने ट्वीट किया है, उसमें खड़े सभी व्यक्ति वही लोग हैं जो सतपुला पार्क में छठ पूजा को रोकने का काम कर रहे हैं और यह सभी लोग भाजपा के कार्यकर्ता है I फोटो में खड़े कुछ व्यक्तियों का नाम बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं इन लोगों को निजी तौर पर भी जानता हूं यह लोग पूर्वांचली नहीं है और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए लोग हैं और जानबूझकर एक षड्यंत्र के तहत जनता के बीच झूठ फैला कर सतपुला पार्क में कई वर्षों से हो रही छठ पूजा को रोका जा रहा है I

पत्रकारों के माध्यम से सांसद बांसुरी स्वराज को चुनौती देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि वह इधर-उधर की बातें कर रही है I वह बोल रही है कि उनके साथ जो लोग हैं वह सनातनी है और इधर जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वह सनातनी नहीं है I उन्होंने कहा कि मैं बांसुरी जी से केवल एक बात कहना चाहता हूं, कि यदि आप सनातनी हिंदू हैं तो पूरे देश की जनता के सामने मीडिया के समक्ष आए और भागवत गीता पर हाथ रखकर कसम खाएं और बताएं कि पिछले कई वर्षों से लगातार विश्वजीत झा जी और उनकी छठ समिति सतपुला पार्क में छठ पूजा का आयोजन करती आ रही है या नहीं? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बांसुरी स्वराज जी गीता पर हाथ रखकर इस बात को नकार दें, हम इस मुद्दे को आज के आज यही छोड़ देंगे और कभी इस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे I

सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी और भाजपा की संसद बांसुरी स्वराज से निवेदन करते हुए कहा, कि यदि आपको इस बात का डर है, कि छठ पूजा कार्यक्रम में सौरभ भारद्वाज पहुंच कर सारी व्यवस्था का क्रेडिट ले लेगा, तो मैं मीडिया के सामने आपसे वादा करता हूं मैं और हमारे निगम पार्षद और हमारा कोई कार्यकर्ता उस छठ घाट पर क्रेडिट लेने के लिए नहीं जाएगा I आप लोग ही इस छठ घाट का सारा क्रेडिट ले लेना, परंतु हमारे पूर्वांचली भाई बहनों को हर वर्ष की भांति मान सम्मान के साथ सतपुला पार्क में छठ पूजा का आयोजन करने की अनुमति दे दो I इस षड्यंत्र को यहीं खत्म कर दो और पूर्वांचली भाई बहनों को हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा मनाने दो I

प्रेस वार्ता में मौजूद छठ घाट समिति के मेंबर विश्वजीत झा जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, कि इस सतपुला पार्क में दिल्ली सरकार के सहयोग से हम पिछले 8 साल से लगातार छठ पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं I उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली पूरी दिल्ली में लगभग 1000 छठ घाट बनाती हैं, उस सूची में हमारे सतपुला पार्क छठ घाट का भी नाम है और हर वर्ष छठ पूजा के आयोजन से पहले डीएम साहब से इस संबंध में मीटिंग होती है I इस वर्ष भी नियम अनुसार डीएम साहब के साथ बैठक हुई और हमें इस छठ घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा करने की अनुमति मिली I परंतु एक षड्यंत्र के तहत अब हमें इस घाट पर छठ पूजा करने से रोका जा रहा है I विश्वजीत झा जी ने कहा कि दिल्ली में हजारों लाखों पूर्वांचल के लोग रहते हैं, जो गरीब तबके के, मजदूर तबके के लोग हैं I छठ पूजा के समय पर ट्रेनों में इतनी व्यस्तता होती है कि सभी लोगों को अपने गांव जाकर छठ पूजा मनाने का मौका नहीं मिल पाता है I इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पूर्वांचल के लोगों के लिए दिल्ली में अलग-अलग जगह पर छठ घाट बनाकर पूजा अर्चना करने की व्यवस्था की थी I इसी व्यवस्था के तहत हम हर वर्ष इस सतपुला पार्क में छठ पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं I विश्वजीत झा जी ने कहा कि छठ पर्व पूर्वांचलियो का बहुत बड़ा पर्व है, आस्था का पर्व है और भारतीय जनता पार्टी के अधीन आने वाली डीडीए ने हमें हमारे इस महापर्व को मानने से रोक दिया है I उन्होंने कहा कि लगातार हमारे पूर्वांचल के लोगों के फोन मुझे आ रहे हैं, सभी लोग परेशान हैं, हम लोग गांव नहीं जा सके और अब यहां पर भी हमें छठ पर्व मनाने से रोका जा रहा है I उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की संसद बांसुरी स्वराज और भाजपा से निवेदन करते हुए कहा, कि हमें हमारी आस्था का महापर्व छठ का आयोजन करने दिया जाए I

वही प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्वांचल की एक माताजी पत्रकारों को संबोधित करते हुए भावुक हुई और रोते हुए उन्होंने कहा, कि पिछले 8 सालों से हम इसी सतपुला पार्क में छठ पूजा मना रहे हैं I उन्होंने कहा कि छठ के समय पर ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है कि बहुत अधिक हादसे होने का खतरा होता है और ट्रेनों में इतनी अधिक भीड़भाड़ के चलते हजारों गरीब पूर्वांचल के लोग गांव नहीं जा पाते हैं और दिल्ली में ही छोटे-छोटे घाटों पर अपना छठ पर्व मनाते हैं, पूजा अर्चना करते हैं I उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने हमें सतपुला पार्क में छठ घाट मानने से रोक दिया और पुलिस के द्वारा सभी पूर्वांचल की माता बहनों को, पुरुषों को धक्के मारकर सतपुला पार्क से बाहर निकाल दिया गया I रोते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है, कि सभी बिहार के और पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली से भगा दिया जाए I उन्होंने कहा कि हम इस देश के नागरिक हैं और दिल्ली इस देश का अभिन्न अंग है, इस देश की राजधानी है I हमें भी दिल्ली में सम्मान के साथ रहने का और अपने पर्व मनाने का पूरा अधिकार है I मीडिया के माध्यम से हाथ जोड़कर रोते हुए उस बुजुर्ग महिला ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों से और भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज से निवेदन किया, कि हमारा केवल दो दिन का पर्व है और हर वर्ष की भांति हमें हमारा छठ पर्व मनाने दिया जाए I
वही प्रेस वार्ता में मौजूद एक अन्य पूर्वांचल की महिला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि हम पिछले 8 सालों से इसी जगह पर लगातार छठ पूजा का पर्व मनाते आ रहे हैं, पहली बार ऐसा हुआ है, कि हमें छठ पूजा करने से रोका जा रहा है I उन्होंने कहा की यमुना में भी हमें छठ पूजा करने से मना किया जाता है और अब जब दिल्ली सरकार ने जगह-जगह छोटे-छोटे छठ घाट बनाकर छठ पूजा आयोजन करने की व्यवस्था की है, तो हमें यहां पर भी रोका जा रहा है I उस महिला ने बताया कि जिस जगह वह रहती हैं, उनके आसपास में लगभग 300 पूर्वांचल परिवार रहते हैं I मीडिया के माध्यम से गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा, कि अब आप ही बताइए कि हम छठ पूजा करने के लिए कहां जाएं? भाजपा के लोगों से निवेदन करते हुए उस महिला ने कहा कि हमें हमारा छठ का पर्व मनाने दिया जाए I

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments