PoK in India Protest: पाकिस्तान मौजूदा वक्त में गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. देश में विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी की वजह से सरकार कई जरूरी वस्तुएं आयात नहीं कर पा रही है. वहीं, देश में महंगाई चरम पर है. गरीबी और भुखमरी बढ़ने से हालात धीरे-धीरे और बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों की शहबाज सरकार से नाराजगी बढ़ती जा रही है.
पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पर उनके साथ भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां के नाराज लोग अब पीओके को भारत में मिलाने की मांग दोहरा रहे हैं.