टेस्ला (Tesla) के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। हालांकि उनको लेकर काफी लंबे वक्त से ऐसी अफवाहें भी चल रही हैं कि उनके पिता दक्षिण अफ्रीका में एक पन्ना खदान (emerald mine) के मालिक भी हैं और उन्होंने एलॉन मस्क को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई है।
क्या कहा एलॉन के पिता ने
एलॉन मस्क के पिता एरोन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस तरह की अफवाहों को लेकर बात की है। मस्क के पिता ने कहा कि इस तरह की अफवाहें उस वक्त फैलने लगीं जब उन्होंने अपने बेटे को साउथ अफ्रीका से अमेरिका जाने में मदद की थी। इस तरह की अफवाहों से ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क भी खासे नाराज चल रहे हैं। उन्होंने जनवरी में एक ट्वीट करते हुए ऐसा कहा था कि नकली पन्ना खदान की अफवाहें दुखी करने वाली हैं। वास्तव में यह है कहां?
मस्क ने किया ईनाम देने का ऐलान
अब मस्क ने इस खदान के अस्तित्व को साबित करने वाले को ईनाम देना का ऐलान भी कर दिया है। मस्क ने ऐलान किया है कि अगर कोई उस पन्ना खदान के अस्तित्व को साबित कर सकता है जो कि उनके पिता के स्वामित्व में है तो वे उसे 1 लाख डॉगकॉइन ईनाम के तौर पर देंगे। वहीं ट्विटर अकाउंट डॉगडिजाइनर ने लिखा कि एलॉन मस्क के पास इस तरह की कोई भी खदान नहीं है। 69.420 डॉग्स कॉइन की पेशकश उन सभी मीडिया पब्लिकेशन के लिए है जो कि झूठी खबरें चला रहे हैं। आप उस खादान का अस्तित्व प्रमाणित करें और डॉगकॉइन का ईनाम ले जाएं। ऐलॉन मस्क ने भी इस बारे में एक ट्वीट करते हुए कहा कि मैं इस खादान का अस्तित्व प्रमाणित करने वाले को 1 मिलियन डॉगकॉइन दूंगा जिसकी कीमत 84,000 डॉलर के बराबर है।