PSU News: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) को 290 करोड़ रुपये के इक्विटी इनवेस्टमेंट की मंजूरी मिल गई है। यह निवेश स्पेशल पर्पज वीईकल्स (SPVs) की 10 फीसदी हिस्सेदारी के लिए होगा जो हाइड्रोपावर जेनेरेट करने वाली सरकारी कंपनी एसजेवीएन (SJVN) से जुड़ी हुई है। यह एसपीवी नेपाल में 900 मेगावॉट का हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट सेटअप करने के लिए बना है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। शेयरों की बात करें तो दोनों के ही शेयर मंगलवार 16 जुलाई को गिरावट के साथ बंद हुए। इरेडा के शेयर बीएसई पर 6.06 फीसदी टूटकर 272.25 रुपये और एसजेवीएन के शेयर 1.59 फीसदी फिसलकर 151.40 रुपये पर बंद हुए।
₹290 करोड़ रुपये निवेश करेगी IREDA
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इरेडा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 16 जुलाई 2024 को नेपाल के जीएमआर अपर करनाली हाइड्रो पावर लिमिटेड और करनाली ट्रांसमिशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में 10-10 फीसदी शेयरहोल्डिंग के लिए निवेश की मंजूरी दे दी। दोनों में मिलाकर इरेडा कुल 290 करोड़ रुपये के करीब निवेश करेगी। एसजेवीएन से जुड़े दोनों एसपीवी को नेपाल में 900 मेगावॉट के अपर करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के लिए सेट-अप किया गया है। अभी जीएमआर अपर करनाली हाइड्रो पावर में जीएमआर और नेपाल सरकार की नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी इसके मौजूदा शेयरहोल्डर्स हैं। इस प्रस्ताव को अभी बोर्ड से मंजूरी मिली है लेकिन अभी इस पर केंद्र सरकार के साथ-साथ और नियामकीय मंजूरी लेनी बाकी है।
कैसी है शेयरों की हालत?
इरेडा के शेयर पिछले साल 29 नवंबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 49.99 रुपये पर थे। इस लेवल से 8 महीने में यह 520 फीसदी उछलकर 15 जुलाई 2024 को 310.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल इस लेवल से यह 12 फीसदी डाउनसाइड है। फिलिपकैपिटल ने इसे फिर से सेल रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस पहले 110 रुपये पर था और अब यह 130 रुपये है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसकी तेजी बिना किसी फंडामेंटल आधार पर है तो इसमें गिरावट आ सकती है। एसजेवीएन की बात करें तो पिछले साल 18 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 45.32 रुपये पर था। इस लेवल से 7 महीने में यह 272 फीसदी उछलकर 5 फरवरी 2024 को एक साल के हाई 170.45 रुपये पर पहुंच गया। इस लेवल से फिलहाल यह 11 फीसदी डाउनसाइड है।






