The News Air: IRCTC Tour Package: अगर आप आने वाली छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपका मन पहाड़ों पर जाने का नहीं है तो आप गोवा घूमने के लिए जा सकते है। कई सारे लोग अपने दोस्तों के साथ गोवा ट्रिप का प्लान करते हैं। इसके अलावा न्यूली मैरिड कपल के लिए गोवा हनीमून मनाने के सबसे अच्छे डेस्टिनेशन में से एक है। ऐसे में IRCTC गोवा घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए एक काफी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आप काफी कम पैसों में गोवा की सैर कर पाएंगे। ऐसे में आइये जानते हैं गोवा टूर पैकेज से जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में।
गोवा टूर पैकेज की डिटेल
IRCTC के इस गोवा टूर पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से होगी। यात्री सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से गोवा के लिए रवाना होंगे। गोवा पहुंचने के बाद सैलानी सीधे होटल चले जाएंगे। गोवा टूर के दूसरे दिन पर्यटक नाश्ता करके उत्तरी गोवा में स्थित अगुआडा किले की सैर पर निकल जाएंगे। इसके बाद सैलानी कैंडोलिम बीच और सिंक्वेरिम बीच की सैर भी कर पाएंगे। इसके बाद सैलानी दोपहर का लंच करेंगे और फिर वे बागा बीच पर शाम की सैर करेंगे।
गोवा टूर के तीसरे दिन सैलानी सुबह होटल में नाश्ता करक साउथ गोवा की सैर पर निकल जाएंगे। साउथ गोवा में सैलानी पुराने गोवा के बेसिलिका और असीसी के सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च की भी सैर कर पाएंगे। इसके बाद सैलानी बॉन जीसस चर्च की सैर पर निकल जाएंगे। शाम को यात्री मंडोनी क्रूज पर घूमने का या फिर शॉपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
गोवा टूर के चौथे और पांचवे दिन का प्लान
IRCTC के इस गोवा टूर के चौथे दिन सैलामी होटल में नाश्ता करने के बाद गोवा में आस पास के जगहों पर टहल सकते हैं। इसके बाद टूर के पांचवे दिन सैलानी गोवा एयरपोर्ट से ही चंडीगढ़ के लिए निकल जाएंगे। IRCTC के 4 रातों और पांच दिन वाले गोवा टूर के लिए सैलानियों को 27,875 रुपये का किराया देना होगा। इस गोवा टूर पैकेज में सैलानियों को एयर टिकट, ब्रेक फास्ट, डिनर, साइटसीन और एसी गाड़ियों के लिए ट्रेवेल इंश्योरेंस का भी इंतजाम रहेगा।






