चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo इस महीने भारत में iQoo Neo 7 Pro 5G को लॉन्च कर सकती है। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है। कंपनी ने इस वर्ष फरवरी में iQoo Neo 7 5G को लॉन्च किया था। हाल ही में iQoo ने एक टीजर में iQoo Neo 7 सीरीज के लॉन्च का संकेत दिया था।टिप्सटर Paras Guglani (@passionategeekz) ने एक ट्वीट कर बताया है कि भारत में iQoo Neo 7 Pro 5G को 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसे 16 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। टिप्सटर ने बताया है कि इसका प्राइस 38,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच हो सकता है।
इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 120 W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। iQoo Neo 7 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हाल ही में iQoo के देश में CEO, Nipun Marya ने एक नए हैंडसेट की इमेज ट्वीट की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि यह जल्द आ रहा है। ट्विटर पर शेयर किए गए टीजर में इमेज के बीच में “Neo” था और इसके ऊपर और नीचे “7” और “P” दिख रहा था। टीजर से इसके Neo 7 Pro होने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर पुष्टि नहीं की है।
iQoo Neo 7 5G में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया था। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर है। इसकी बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिससे यह केवल 10 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। iQoo Neo 7 5G का लॉन्च पर प्राइस 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 33,999 रुपये था। कंपनी ने इसे फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर्स में पेश किया था। डुअल सिम स्लॉट के साथ आने वाला iQoo Neo 7 5G एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच OS 13 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।