नई दिल्ली, 25 मार्च (The News Air) इस बार ना तो हाथ में वो पर्चा था. ना ही लैपटॉप और ना ही पैरों में चप्पल. और तो और हार्दिक पंड्या भी तो पलटी मारकर विरोधी खेमें से जा जुड़े थे. लेकिन, इन सबके नहीं होने के बावजूद उलटी टोपी पहने आशीष नेहरा ने वही किया, जैसा देखने की हिंदुस्तान उनसे उम्मीद कर रहा था. उन्होंने ये साबित कर दिया कि गुजरात टाइटंस की असली ताकत चाचा चौधरी वाला उनका दिमाग है ना कि हार्दिक पंड्या थे, जो साथ छोड़कर चले गए. नेहरा जी ने बाहर से ही ऐसी चाल चली कि मैदान के अंदर एक के बाद एक जीत की सारी गोटी गुजरात टाइटंस के लिए सेट होती चली गई.
गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने का उतावलापन मैदान पर आशीष नेहरा के हाव-भाव में साफ झलक रहा था. कुछ जो अलग था वो इस बार की उनकी रणनीतियों में नजर आया, जो थोड़ी बदली-बदली सी थी. इस बार नेहरा जी की रणनीतियों का दायरा सिर्फ गुजरात टाइटंस के कप्तान तक सीमित नहीं था बल्कि हर एक खिलाड़ी उसके केंद्र में था. ऐसा मैदान पर तो दिख ही रहा था, लेकिन इस बात पर मुहर तब और लग गई जब मुंबई इंडियंस को हराने के बाद गुजरात टाइटंस के ही खिलाड़ी ने उन्हें लेकर बड़ी बात कह दी.
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने आशीष नेहरा को लेकर क्या कहा? : गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन ने बताया कि आशीष नेहरा को पहले से ही जीत का यकीन था. उन्होंने मुझे और टीम के हरेक खिलाड़ी से खुद को बस शांत बनाए रखने की बात कही. और नतीजा सबके सामने है. स्पेंसर जॉनसन के मुताबिक आशीष नेहरा ने हरेक खिलाड़ी के अंदर जो जीत का मंत्र फूंका उसका असर भी नजर आया. गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ एक ऐसे मैदान पर स्कोर डिफेंड किया, जिस पर कि वैसा करना मुश्किल था. क्योंकि ओस एक बड़ा फैक्टर होता है.
भारत ने वो देखा जो आषीश नेहरा दिखाना चाहते थे! : आशीष नेहरा ने अपने खिलाड़ियों के जरिए मैदान पर स्ट्रेटजी को तो अमलीजामा पहनाया ही. साथ ही भारत के क्रिकेट फैंस को वो चीज भी खूब देखने को मिला, जिसे देखने को लिए वो बेकरार थे. हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की कप्तानी की, जिन्हें हार्दिक पंड्या के चले जाने के बाद इस रोल के लिए कोच आशीष नेहरा ने राइट पर्सन बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि हम सब ये देखने को बेकरार हैं कि शुभमन गिल कैसी कप्तानी करते हैं?
नेहरा और गिल के लिए पिक्चर अभी बाकी! : लेकिन, जैसा कि स्पेन्सर जॉनसन ने मैच के बाद बताया गिल भी कोच नेहरा जी की तरह काफी कूल हैं. वो अविश्सनीय युवा कप्तान हैं. कुल मिलाकर आशीष नेहरा और शुभमन गिल ने अपने इम्तिहान का पहला पड़ाव तो पार कर लिया है लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है. ये दोनों जानते हैं. IPL 2024 में शुभमन गिल के साथ मिलकर आशीष नेहरा कुछ वैसा ही कमाल करना चाहते हैं जैसा IPL 2022 में हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर किया था.