मुंबई, 15 अप्रैल (The News Air) आईपीएल 2024 के रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की सोशल मीडिया पोस्ट ने एक हलचल मचा दी है। पुजारा ने सोशल मीडिया पर जो मैसेज लिखा है फैन्स उसे सीएसके में उनकी वापसी से जोड़कर देख रहे हैं।
पुजारा जी ने लिखी कुछ ऐसी पोस्ट
पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सुपर किंग्स आपके साथ मौजूदा सीजन में आपके साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं। ऐसे में माना जा रहा है कि पुजारा आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चोटिल डेवेन कॉन्वे की जगह जुड़ने जा रहे हैं। माना जा रहा था कि कॉन्वे कुछ मैच बाद फिट होकर टीम के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन ऐसा अबतक नहीं हो सका है और चेन्नई उनका विकल्प तलाश रही है।
डेवोन कॉन्वे की जगह हो सकती है एंट्री
ऐसे में पुजारा जी को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है। पिछले सीजन चेतेश्वर पुजारा चेन्नई के सदस्य रहे थे और टीम चैंपियन बनी थी। पुजारा टीम के वर्किंग कल्चर के बारे में जानते हैं। ऐसे में उनकी एंट्री हो सकती है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।