Voltas Share Price : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हीट वेव अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस साल फरवरी से ही तापमान बढ़ने लगेगा। इसका मतलब है कि गर्मी इस बार जल्दी आने वाली है। ऐसे में ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का मानना है कि बढ़ती गर्मी का फायदा टाटा ग्रुप की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वोल्टास (Voltas) को हो सकता है। ब्रोकरेज का मानना है कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, AC जैसे कूलिंग प्रोडक्ट्स की मांग भी बढ़ेगी। इससे कंपनी के मार्जिन और वॉल्यूम में सुधार होगा।
वोल्टास के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है और इस समय यह लगभग 2 फीसदी की बढ़त के साथ 912.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्रा डे में यह 927.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
तीसरी तिमाही के नतीजे
तीसरी तिमाही में वोल्टास को घाटा हुआ है। इसने 110.49 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया था। हालांकि ऑपरेशन से इसका राजस्व 11.82 फीसदी बढ़कर 2,005.61 करोड़ रुपये रहा। कमोडिटी की ऊंची कीमतों के बावजूद कंपनी ने दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की, क्योंकि मांग में सुस्ती थी।
कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा, “अगर मांग में चौथी तिमाही में कुछ सुधार देखने को मिलता है तो अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की शुरुआत में कीमतों में कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।”
कितना है टारगेट प्राइस
ब्रोकिंग फर्म ने कहा का मानना है कि वोल्टास 2023 की मांग में तेजी का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। ब्रोकरेज ने इसे Buy रेटिंग देते हुए 1050 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा मार्केट प्राइस 910.60 रुपये है। इसका मतलब है कि निवशकों को लगभग 15 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)