नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (The News Air): शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। मार्केट जब खुला तो निवेशकों के चेहरों पर खुशी की वजह थी। 500 अंकों की उछाल के साथ बीएसई का सेंसेक्स 82 हजार के पार तो निफ्टी ने भी दम भरते हुए 25 हजार के पार शुरुआत की। बता दें कि चीनी प्रोत्साहन पैकेज की वजह से पिछले कुछ हफ्तों में विदेशी निवेशकों ने चीन की तरफ रुख किया और उसका असर यह हुआ कि भारत समेत कई एशियाई शेयर बाजारों में निराशा का माहौल रहा। खास बात यह है कि एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी आई है।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 81,381.26 की तुलना में सोमवार को 81,576. 93 के स्तर पर ओपन हुआ। सुबह 10 बजे के करीब 81,919.50 के स्तर पर शेयर बाजार कारोबार कर रहा था।