नई दिल्ली, 26 सितंबर,(The News Air): पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयरों में आज बिकवाली का इतना भारी दबाव है कि मार्केट खुलते ही यह करीब 9 फीसदी टूट गया। पीबी फिनटेक की योजना हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री मारने की है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने इसे लेकर नए मॉडल के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। हालांकि आज शेयरों पर इसका दबाव दिख रहा है। फिलहाल BSE पर यह 8.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1569.10 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 9.02 फीसदी फिसलकर 1567.25 रुपये के भाव तक आ गया था।
PB Fintech का क्या कहना है?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी का फिलहाल फोकस इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सर्विसेज पर है। इसने कई इंश्योरेंस कंपनियों के साथ इसे लेकर साझेदारी की है। अब यह हेल्थकेयर सिस्टम में एंट्री की योजना बना रही है। इन अटकलों पर पीबी फिनटेक ने सफाई तो दी लेकिन कहा कि अगर क्लेम प्रोसेसिंग फटाफट होगी तो अधिक से अधिक लोग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेंगे। हालांकि कुछ सम पहले एनालिस्ट कॉल में कंपनी के सीईओ और चेयरमैन याशीष दहिया ने कहा कि हेल्थकेयर सेक्टर में मौके देखे जा रहे हैं। हालांकि अभी इसे लेकर फिलहाल कोई फैसला लिया नहीं गया गया है। कंपनी के सीईओ और चेयरमैन ने कहा था कि जब इस पर कोई फैसला लिया जाएगा तो स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी जानकारी भेजी जाएगी।
Policybazaar की पैरेंट कंपनी की कैसी है सेहत?
पीबी फिनटेक के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून 2024 तिमाही में इसे 60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 11.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। जून तिमाही में इसे 4871 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस प्रीमियम हासिल हुआ। इसे नए हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में सालाना आधार पर 78 फीसदी की ग्रोथ से सपोर्ट मिला।
अब शेयरों की बात करें तो निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले साल बीएसई पर 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 661.25 रुपये के भाव पर था। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 197 फीसदी से अधिक उछलकर 20 सितंबर 2024 को एक साल के हाई 1,966.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके शेयर करीब तीन साल पहले 15 नवंबर 2021 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 980 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।