पंजाब पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नार्काे समगलिंग और अंतर-राज्यीय हथियारों की तस्करी के कारटेल का पर्दाफाश;

0
पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

गिरफ़्तार किये व्यक्ति सरहद पार से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे और एम. पी. से हथियार लाकर पंजाब में सप्लाई कर रहे थे – डीजीपी गौरव यादव

अमरीका-आधारित ड्रग कारटेल हैंडलर जसमीत उर्फ लक्की का मुख्य मैंबर गिरफ़्तार – सी. पी. गुरप्रीत भुल्लर

पूरे नैटवर्क, समूची खरीद और सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए जांच जारी

चंडीगढ़/ अमृतसर, 29 फरवरी (The News Air) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए शुरु की मुहिम के दौरान कमिशनरेट अमृतसर पुलिस ने 5 किलो हेरोइन समेत नशा तस्कर को काबू करके अमरीका स्थित जसमीत उर्फ लक्की की हिमायत वाले अंतरराष्ट्रीय नार्काे समगलिंग कारटेल का पर्दाफाश किया है।

पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने आज यहाँ बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान गुरप्रीत कुमार उर्फ दीप (27) निवासी न्यू शांति नगर भजवाड़ा होशियारपुर के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने हेरोइन की सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जा रही टाटा ए. सी. ई. (छोटा हाथी) गाड़ी ( पी. बी. 07- ए. एल. – 9743) को भी ज़ब्त किया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एक अन्य मामले में कमिशनरेट अमृतसर पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से चार देसी पिस्तौलों सहित चार मैगज़ीनें और 16 जिंदा कारतूस बरामद करके एम. पी. आधारित हथियार सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है।

गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान हरमिन्दरपाल सिंह (23) और जतिन्दरपाल सिंह उर्फ बाबा (20) दोनों निवासी गुरू नानक कालोनी अमृतसर के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उनका ऐक्टिवा स्कूटर ( पी. बी. 02- ई. एस.-0344) भी कब्ज़े में लिया है, जिस पर वह हथियारों की खेप पहुँचाने जा रहे थे।

इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये पुलिस कमिश्नर (सी. पी.) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि भरोसेयोग सूचना पर कार्यवाही करते हुये डी. सी. पी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर और डी. सी. पी. सिटी डा. प्रग्या जैन के नेतृत्व में ए. डी. सी. पी. इन्वेस्टिगेशन नवजोत सिंह, ए. सी. पी. इन्वेस्टिगेशन कुलदीप सिंह और सी. आई. ए. स्टाफ- 3 इंचार्ज इंस्पेक्टर बरिन्दरजीत सिंह के अधीन पुलिस टीमों ने गाँव काजीकोट से चब्बाल रोड़ की तरफ जाकर मुलजिम गुरप्रीत कुमार उर्फ दीप को काबू किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान काबू किये कथित दोषी गुरप्रीत कुमार ने खुलासा किया कि वह अमरीका आधारित जसमीत उर्फ लक्की के इशारे पर सरहद पार से हेरोइन की खेप ला रहे थे।

इससे पहले अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने जसमीत उर्फ लक्की माड्यूल के पाँच नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 6. 2 किलो हेरोइन, एक कार, 3.80 लाख रुपए की ड्रग मनी और 12 सिम बरामद किये थे।

हथियार बरामदगी केस के विवरण सांझा करते हुये सीपी गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि पुलिस टीमों ने दोनों मुलजिमों को पुल तारांवाला इलाके से नहर के साथ लगती सुलतानविंड रोड से काबू किया जब वह पिस्तौल सप्लाई करने के लिए निर्धारित व्यक्ति का इन्तज़ार कर रहे थे।

प्राथमिक जांच से पता लगा है कि वह यह पिस्तौल मध्य प्रदेश (एमपी) से अमृतसर में आपराधिक तत्वों को सप्लाई करने के लिए लाए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें मुलजिमों के पिछले संबंधों का पता लगाने के इलावा उनके बैंक खातों और जायदादों को फ़रिज करने के लिए वित्तीय नज़रिए से भी मामले की जांच कर रही है।

सी. पी. भुल्लर ने बताया कि पकड़े गए मुलजिमों के पास से अब तक बरामद किये गए नशीले पदार्थों और हथियारों की कुल खेप का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी है।

बताने योग्य है कि इस सम्बन्धी थाना मकबूलपुरा, अमृतसर में एन. डी. पी. एस एक्ट की धारा 21, 29, 61, 85 के अंतर्गत एफ. आई. आर. नम्बर 25 दर्ज की गई है। एक अन्य मामले में थाना सुलतानविंड में हथियार एक्ट की धारा 25 के अधीन तारीख़ 28- 02- 2024 को एफ. आई. आर. नम्बर 22 दर्ज की गई है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments