सरकार ने चीनी कंपनियों को अनिवार्य जूट पैकेजिंग का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। कंपनियों द्वारा इसके अनुपालन में कमी को दूर करने के लिए सरकार ने रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है। अब कंपनियों को जूट पैकेजिंग पर हर महीने रिपोर्ट सरकार को देनी होगी। सरकार ने चीनी कंपनियों के लिए पहले से ही अनिवार्य जूट पैकेजिंग के नियम बनाये हैं। इस अनिवार्य जूट पैकेजिंग के तहत 20 परसेंट चीनी को जूट की बोरी में पैक करना होता है। सरकार ने जूट उत्पादक किसानों के फायदे के लिए इस प्रकार की पहल की है। अब नये निर्देश जारी करके सरकार इसका पालन हो रहा है कि नहीं इसे भी चेक करना चाहती है।
इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज के असीम मनचंदा ने कहा कि जूट पैकेजिंग पर चीनी मिलों को निर्देश दिये गये हैं। सरकार का चीनी मिलों से कहना है कि अनिवार्य जूट पैकेजिंग नियमों का सख्ती से पालन करें। चीनी की 20% पैकेजिंग जूट की बोरी में करना अनिवार्य है। अब कंपनियों को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट भी देनी होगी।
असीम ने आगे कहा कि अनिवार्य जूट पैकेजिंग नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सरकार ने कंपनियों के सीईओ और एमडी को चिट्ठी भेजी है। सरकार ने इस बारे में केन कमिश्नर को भी निर्देश दिए हैं। उनसे कहा गया है कि जूट पैकेजिंग नियमों का सख्ती से पालन कराएं। जूट किसानों के फायदे के लिए सरकार ने जूट पैकेजिंग अनिवार्य की है।
वहीं चीनी स्टॉक्स की बात करें तो आज बलरामपुर चीनी, सिमभावली शुगर, धामपुर शुगर, पिक्काडिली शुगर, उगर शुगर वर्क्स जैसे स्टॉक्स बाजार में गिरावट पर कारोबार करते नजर आये। जबकि त्रिवेणी इंजीनियरिंग और शक्ति शुगर जैसे चीनी स्टॉक्स बढ़त में कारोबार करते हुए दिखाई दिये।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)