आलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics) अपने कारोबार की रीस्ट्रक्चरिंग कर रही है और प्रस्तावित स्पिन-ऑफ यानी कारोबार को अलग करने की आज 18 अप्रैल को एक्स-डेट है। इसके चलते कंपनी के शेयर आज 28.5 फीसदी टूट गए। बीएसई पर इसके शेयर दो फीसदी की तेजी के साथ 275 रुपये के भाव (Allcargo Logistics Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं जबकि एनएसई पर यह 21 फीसदी नीचे 72.65 रुपये पर है। कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत दो कंपनियां बनाई जाएंगी। इसके जरिए कंपनी को अपने कोर बिजनेस के लिए एसेट-लाइट मॉडल अपनाने में मदद मिलेगी और यह अपने अलग होने वाले कारोबार की क्षमता का इस्तेमाल कर सकेगी।
क्या है Allcargo Logistics की योजना
आलकार्गो लॉजिस्टिक्स अपने कारोबार को हिस्सों में बांट रही है। इस रीस्ट्रक्चर के तहत तीन लिस्टेड कंपनियां बनेंगी- आलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics), आलकार्गो टर्मिनल्स (Allcargo Terminals-ATL) और ट्रांसइंडिया रियल्टी एंड लॉजिस्टिक्स पार्क्स (TransIndia Realty and Logistics Parks-TRLPL)।
अब किन शेयरधारकों को नई बनने वाली दोनों कंपनियों के शेयर मिलेंगे, इसके लिए आलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने 18 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है। आलकार्गो लॉजिस्टिक्स के एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को एटीएल और टीआरएलपीएल के 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर मिलेंगे, जिनके पास आलकार्गो लॉजिस्टिक्स के 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर रिकॉर्ड डेट के दिन होंगे।
क्या-क्या होगा सभी कंपनियों का कारोबार
आलकार्गो ने अपने कंटेनर फ्रेट स्टेशन (CFS) और लॉजिस्टिक्स पार्क्स कारोबार को अलग-अलग बांटकर आलकार्गो टर्मिनल्स और ट्रांसइंडिया बनाने का ऐलान किया है। इसकी एक्स-डेट आज 18 अप्रैल है। पैरेंट कंपनी आलकार्गो लॉजिस्टिक्स इंटरनेशनल सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन और कांट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स बिजनेस का काम संभालेगी।
ग्लोबल सब्सिडियरी ईसीयू वर्ल्डवाइड, गति में इसकी हिस्सेदारी बनी रहेगी और Avvashya CCI का कांट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स डिविजन भी इसी के पास रहेगा। वहीं एटीएल की बात करें तो कंटेनर फ्रेट स्टेशंस स्पेस में दुनिया भर में अपना विस्तार करेगी। स्पीड मल्टीमोड्स की होल्डिंग इसी को मिलेगी। वहीं टीआरएलपीएल के पास क्रेन रेंटल, लॉजिस्टिक्स पार्क्स और बाकी एन्यूटी बिजनेस होंगे।