IndiGo Flight Cancellation: पिछले कुछ दिनों से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बने इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन मामले में एक बड़ी और राहत भरी खबर आई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अपने उस फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है, जिसके चलते क्रू मेंबर्स के लिए साप्ताहिक अवकाश (Weekly Off) के नियम सख्त कर दिए गए थे। डीजीसीए के इस यू-टर्न से न सिर्फ एयरलाइंस बल्कि हजारों परेशान यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। अब उम्मीद है कि हवाई सेवाएं जल्द ही सामान्य हो जाएंगी।
क्यों लिया गया यह फैसला?
डीजीसीए ने हाल ही में पायलट और केबिन क्रू के लिए थकान प्रबंधन (Fatigue Management) के तहत नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसमें साप्ताहिक आराम को 37 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे कर दिया गया था और नाइट शिफ्ट की सीमा भी घटा दी गई थी। इन नियमों के चलते रोस्टर में बड़ा बदलाव आया और क्रू मेंबर्स की कमी हो गई। नतीजा यह हुआ कि इंडिगो समेत कई एयरलाइंस को अपनी सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। यात्रियों की बढ़ती परेशानियों और एयरलाइंस की अपील को देखते हुए डीजीसीए ने 10 फरवरी 2026 तक इंडिगो को इन नियमों से छूट दे दी है।
48 घंटे में 600 से ज्यादा उड़ानें रद्द
इंडिगो में आए इस संकट का असर कितना भयानक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 48 घंटों में देश भर में 600 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गईं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की लंबी कतारें और अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। अकेले दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 135 डिपार्चर और 90 अराइवल फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं। लोग घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
इंडिगो ने दिया भरोसा
डीजीसीए से मिली राहत के बाद इंडिगो ने आश्वासन दिया है कि अगले तीन महीनों के भीतर उसकी परिचालन स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। कंपनी ने कहा है कि वह हवाई उड़ानों में निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीजीसीए का यह फैसला हवाई यात्रा को सुचारू बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
पुराने नियम फिर से बहाल
डीजीसीए के फैसले के बाद अब पुराने नियम फिर से लागू होंगे। इसका मतलब है कि क्रू मेंबर्स के लिए साप्ताहिक आराम, नाइट ड्यूटी और लैंडिंग की सीमाएं पहले जैसी ही रहेंगी। इससे एयरलाइंस को अपने रोस्टर को मैनेज करने में आसानी होगी और क्रू की उपलब्धता बढ़ेगी।
मुख्य बातें (Key Points)
-
डीजीसीए ने पायलट और क्रू के लिए नए साप्ताहिक अवकाश नियम वापस ले लिए हैं।
-
इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक नए नियमों (FDTL) से छूट मिल गई है।
-
पिछले 4 दिनों में इंडिगो की 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं।
-
डीजीसीए के इस फैसले से हवाई सेवाएं जल्द सामान्य होने की उम्मीद है।






