नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (The News Air): रविवार रात को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 9 रन की हार के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप में राह मुश्किल हो गई है। जिसके बाद उसे आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में पाकिस्तान टीम की जीत की दुआ करनी होगी। यदि पाकिस्तान आज न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन यदि न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है तो भारत का वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय है।
जीत के करीब आकर फिर हारी भारतीय महिलाएं
लीग के अपने महत्वपूर्ण मैच में रविवार रात्रि भारतीय महिला टीम जीत के नजदीक आकर भी हार गई। हालांकि भारतीय टीम यह जानती थी कि इस मैच की उनके लिए क्या अहमियत है। दूसरी तरफ भारतीय टीम को हराने के साथ ही टीम आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
नेट रन रेट के हिसाब से टीम ग्रुप में दूसरे पायदान पर
इस मैच से पहले भारत का नेट रनरेट +0.576 था। अब यह +0.322 ही रह गया है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिनका नेट रनरेट +0.282 है। अगर आज न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो वह प्वाइंट लेकर नंबर दो पहुंच जाएगी। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। दूसरी तरफ जहां पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो उसको कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा लेकिन भारतीय टीम नंबर दो पर बनी रहेगी और सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।