Harop Drone Attack : भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। मंगलवार की रात भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान (Pakistan) के भीतर घुसकर जोरदार मिसाइल अटैक किए थे, जिनमें पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) समेत नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए थे। अब पाकिस्तान ने नया दावा करते हुए कहा है कि बुधवार रात को भी भारत ने उसके नौ शहरों पर ड्रोन अटैक किए हैं। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, भारत ने इस बार इजरायली हैरप ड्रोन्स (Israeli Harop Drones) का इस्तेमाल किया है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी (Lt. Gen. Ahmed Sharif Chaudhry) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत ने लाहौर (Lahore), कराची (Karachi), गुजरांवाला (Gujranwala), चकवाल (Chakwal), रावलपिंडी (Rawalpindi), बहावलपुर (Bahawalpur), मियांवाली (Mianwali) और चोर (Chor) जैसे शहरों में हमला किया है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने इनमें से 12 ड्रोन्स को मार गिराया है, जिनमें से कुछ के टुकड़े लाहौर और कराची में मिले हैं। पाक सेना ने इस दावे के समर्थन में ड्रोन्स की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, हालांकि उनकी पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हो सकी है।
पाकिस्तान की मानें तो भारत का यह कदम पूरी तरह से उकसावे वाली कार्रवाई है। पाक सेना ने कहा है कि वो पूरी तरह से अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इजरायल (Israel) की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की ब्रांच MBT मिसाइल डिवीजन द्वारा बनाए गए हैरप ड्रोन्स युद्ध के दौरान टारगेट अटैक में विशेषज्ञ माने जाते हैं। इन्हें दुश्मन के एयर डिफेंस को नष्ट करने और महत्वपूर्ण टारगेट्स को खत्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
हैरप ड्रोन की खासियत यह है कि यह एक प्रकार की छोटी मिसाइल लेकर उड़ान भरता है और टारगेट के करीब जाकर खुद को उसमें विस्फोटित कर देता है। ये ड्रोन्स ऑटोमेटिक और सेमी-मैनुअल मोड में भी संचालित हो सकते हैं। भारत (India) और अजरबैजान (Azerbaijan) ने इनकी बड़े पैमाने पर खरीदारी की है।
इस हमले की पृष्ठभूमि में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान ने हाल ही में पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) और आसपास के इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने असफल कर दिया। अमृतसर के खेतों में पाकिस्तानी ड्रोन्स और मिसाइलों के टुकड़े मिले हैं, जिनका निरीक्षण करने के लिए भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
भारत के इस जवाबी एक्शन ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवादी गतिविधियों के जवाब में अब भारत सख्त रुख अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान का यह दावा कि भारत ने दूसरी रात भी हमला किया है, खुद यह साबित करता है कि भारतीय सेना का ऑपरेशन प्रभावी और निर्णायक रहा है।






