टाटा मोटर्स ने अपनी नई सीएनजी कार Tata Altroz CNG भारतीय बाजार में पेश कर दी है। Altroz CNG ग्राहकों के लिए चार वेरिएंट XE, XM+, XZ और XZ+S में आई है। इसे तीन कलर ऑप्शन Avenue White, Arcade Grey और Downtown Red में पेश किया गया है। इच्छुक ग्राहक इस सीएनजी कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Tata Altroz CNG की बुकिंग कैसे की जा सकती है।
Tata Altroz CNG को सबसे पहले Auto Expo 2023 में शोकेस किया गया था। यह भारत की पहली ट्विन सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी वाली कार है। कार की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सकते हैं। Altroz CNG की डिलीवरी मई, 2023 में शुरू होगी।
Tata Altroz CNG ऑनलाइन कैसे करें बुक
अगर आप Tata Altroz CNG को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो टाटा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। जहां iCNG ऑप्शन में जाकर Tata Altroz CNG का चयन कर सकते हैं। फिर उसके बाद अपनी पसंद का वेरिएंट और कलर ऑप्शन चुन सकते हैं। आखिर में अपनी सभी डिटेल्स भरने के बाद 21 हजार रुपये जमा कर सकते हैं।
Altroz iCNG में क्या है खास
Altroz iCNG में यूनिक ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिनकी कैपेसिटी 60 लीटर है। इन दोनों सिलेंडर को बूट स्पेस में नीचे की ओर रखा गया है, जिसकी वजह से सामान रखने के लिए काफी अच्छी जगह मिल जाती है। सबसे खास बात यत है कि इसमें डायरेक्ट सीएनजी मोड में स्टार्ट होने की क्षमता दी गई है। स्टार्ट करने पर फ्यूल मोड में स्विच करने की कोई चिंता नहीं रहेगी। इसमें सिंगल एडवांस ईसीयू दिया गया है, जिससे पेट्रोल से सीएनजी या फिर सीएनजी से पेट्रोल मोड में जाते हुए कोई झटका नहीं लगेगा। अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स में थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, गैस लीक डिटेक्शन फीचर और माइक्रो स्विच दिया गया है जो कि यह सुनिश्चित करता है कि ईंधन भरते समय कार बंद है। कंपनी इस कार के साथ 4 साल या 1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी प्रदान कर रही है। Altroz iCNG में लैदर सीट्स, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स दिए गए हैं।