Turkiye-Syria Devastating Earthquake: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से तबाही के बीच लोगों को बचाने के लिए अभियान लगातार जारी है. भारत समेत दुनिया के कई देश आपदा पीड़ितों की मदद के लिए काफी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. इस बीच भारत सरकार ने तुर्किए और सीरिया के भूकंप प्रभावितों (Earthquake Victims) लिए एक और विमान के जरिए राहत सामग्री भेजी है. कंबल, दवाइयां और कई जरूरी चीजों के साथ 7वां भारतीय विमान तुर्किए में रविवार (12 फरवरी) को उतरा.
तुर्किए (Turkiye) के विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधि ने 60 पैरा फील्ड अस्पताल के लिए वेंटिलेटर मशीन, एनेस्थीसिया मशीन और अन्य उपकरण और दवाओं की खेप रिसीव की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना के अस्पताल में प्रतिदिन 400 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बेघर हुए लोगों को आश्रय दिया जा रहा है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. राहत और बचाव के बीच मलबे से लगातार शव निकाले जा रहे हैं.
‘ऑपरेशन दोस्त’ के जरिए मदद
तुर्किए और सीरिया में भारत ‘ऑपरेशन दोस्त’ के जरिए मदद पहुंचाने का काम कर रहा है. भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भारतीय वायु सेना (IAF) का सातवां विमान रविवार को अदाना में उतरा. इस विमान में कंबल, टेंट समेत कई राहत सामग्री हैं. इसके अलावा इमरजेंसी दवाइयां, मेडिकल उपकरण, बच्चों के लिए मिल्क पाउडर और उपभोग की कई और वस्तुएं हैं. तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में भीषण भूकंप (Deadly Earthquake) से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 29 हजार के पार हो गई है. वहीं, लाखों लोग बेघर हुए हैं.
तुर्किए पहुंचा भारत का 7वां एयरक्राफ्ट
आईएएफ सी 17 ग्लोबमास्टर 35 टन से अधिक मेडिकल उपकरण और राहत सामग्री के साथ पहुंचा. इसमें से तुर्किए के लिए 12 टन सामग्री है, जबकि करीब 23 टन राहत सामग्री सीरिया को भेजी जाएगी. तुर्किए के अदाना एयरपोर्ट पर भारतीय राजदूत डॉ वीरेंद्र पॉल और कर्नल मनुज गर्ग ने तुर्की के अधिकारियों के साथ खेप प्राप्त की.