वीडियो में जैसे ही देबोस्मिता रॉय अपने गाने को खत्म करती है, शत्रुघन सिन्हा कहते है, रीना रॉय की जो अदाएं थी….’. इतना कहते ही उन्हें लगता है उनकी पत्नी पूनम उन्हें देख रही है औऱ वो कहते है, तुम उधर देखो. ये सुनते ही पूनम कहती है, तू घर चल. ये सुनते ही एक्टर चुप हो जाते है. उनकी प्यारी नोंक-झोंक सुनकर जजेस के साथ-साथ दर्शक भी हंसने लगते है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.
Indian Idol 13: शत्रुघ्न सिन्हा को रीना रॉय की तारीफ करना पड़ा महंगा, पत्नी पूनम बोली- घर चल…VIDEO
