इंडियन आर्मी (Indian Army) की तरफ से अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इंडियन आर्मी ने अग्निवीर ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित लिखित परीक्षा (Online CEE) 2023 के लिए गुरुवार को एडमिट कार्ड जारी किए। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड इंडियन आर्मी के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इंडियन आर्मी अग्निवीर परीक्षा का आयोजन 17 से 26 अप्रैल तक देश भर के विभिन्न एग्जाम सेंटरों पर किया जाएगा।
नोटिस में कहा गया है कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी कैटेगरी के लिए एडमिट कार्ड कई चरणों में लाइव किए जाएंगे। ये लाइव 5 अप्रैल से 08 अप्रैल 2023 के बीच होगा। बाकी बची हुई कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड 11 अप्रैल की शाम से लाइव किए जाएंगे। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1- इंडियन आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- फिर होम पेज पर दिख रहे उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर Indian Army Agniveer Admit Card 2023 लिखा हो।
स्टेप 3- इसके बाद यहां मांगी गई सभी डिटेल सबमिट करें।
स्टेप 4- अब आपका इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
स्टेप 5- आप भविष्य के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
इंडियन आर्मी की अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के तहत उम्मीदवारों का टेस्ट फिजिकल फिटनेस टेस्ट (रैली साइट पर), फिजिकल मेजरमेंट (रैली साइट पर), मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) के माध्यम से किया जाता है।