चंडीगढ़, 19 दिसंबर (The News Air): मैजिकविन बेटिंग ऐप केस की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) की राडार पर बड़े-छोटे पर्दे के भारतीय कलाकार आ गए है। सूत्रों अनुसार “मैजिकविन” एक सट्टेबाजी से जुड़ी वेबसाइट है, जिसे गेमिंग वेबसाइट के रूप में दिखाया गया है। इस ऐप के मालिक पाकिस्तानी हैं और हिंदुस्तान से पैसा दुबई के रास्ते पाकिस्तान भेजा जा रहा है। ई.डी. द्वारा इन भारतीय कलाकारों से ईडी ने पूछताछ भी शुरू कर दी है।
हाल ही में ईडी ने मल्लिका शेरावत और टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी को समन किया है। इस दौरान मैजिक्विन से उनके रिश्तों को लेकर सवाल पूछे गए थे, जिसका जवाब मल्लिका शेरावत ने ईमेल के जरिए भेजा, जबकि पूजा बनर्जी अहमदाबाद के दफ्तर में पूछताछ में शामिल हुईं।
बता दें कि इससे पहले महादेव ऐप घोटाला हुआ था, जिसका कनैक्शन दुबई से जुड़ा हुआ था। इस मोबाइल ऐप में करीब 15, 000 करोड़ रुपए का घोटाले की बात सामने आई थी। दरअसल, यह मामला सामाज सेवक प्रकाश बंकर की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें देशभर में चल रहे इस ऐप के तार दुबई के साथ-साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े निकले थे। इस एफआईआर में कुल 31 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें जालंधर के बिल्डर चंद्र अग्रवाल का नाम भी शामिल था।