नई दिल्ली, 13 जुलाई (The News Air): भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में आज चौथा टी20आई मैच खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। अगर इस मैच में भारत को जीत मिलती है तो सीरीज भी टीम इंडिया के नाम हो जाएगी। अगर मेजबान टीम पलटवार करती है तो फिर सीरीज बराबरी पर खड़ी होगी। यही कारण है कि मुकाबला दिलचस्प होगा। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों की प्लेइंग इलेवन इस मुकाबले में कैसी हो सकती है।
भारतीय टीम में शायद ही कोई बदलाव
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें शायद ही कोई बदलाव हो। आखिरी तीन मैचों के लिए जो टीम चुनी गई थी, उसमें कई बदलाव तीसरे मैच में हुए। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि चौथे मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम बिना किसी बदलाव के उतरेगी। रियान पराग, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे बाहर बैठेंगे। तुषार देशपांडे को शायद ही इस दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिले।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद
वहीं, अगर बात जिम्बाब्वे टीम की करें तो मेजबान टीम ने पहला मैच जरूर जीता था, लेकिन अगले दो मैचों में टीम को हार मिली। जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन अच्छा किया है, लेकिन ये टुकड़ों में आया है। ऐसे में कोशिश होगी कि चौथे मैच में टीम जीत हासिल करे और सीरीज से बराबर हो जाए। कप्तान सिकंदर रजा बदलाव करने से बचेंगे, क्योंकि उनकी टीम भी सेटल नजर आ रही है।
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवीरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी और टेंडाई चतारा






